Rain Today in Delhi-NCR IMD Update:  दिल्‍ली-एनसीआर समेत पूरा उत्‍तर भारत पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहा है. ऐसे में मौसम विभाग ने आज गुरुवार 20 जून की सुबह-सुबह बड़ी खुशखबरी दे दी है. मौसम विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर समेत उत्‍तर भारत के तमाम हिस्‍सों में अगले दो घंटे के अंदर बारिश का अनुमान जताया है. बारिश होने से गर्मी और लू से परेशान लाखों लोगों को काफी राहत मिलेगी.

जानिए क्‍या है मौसम विभाग का अपडेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD की ओर से सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर बताया गया है कि अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली, एनसीआर के तमाम इलाके (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़) सोनीपत, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, सोहाना, पलवल (हरियाणा), बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर (यूपी) के कई स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी. साथ ही 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.

तात्‍कालिक राहत है ये बारिश

हालांकि मौसम में बदलाव के चलते मिलने वाली ये राहत तात्‍‍कालिक है क्‍योंकि अभी मॉनसून यहां नहीं आया है. इसके बाद वापस लू और भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर समेत उत्‍तर भारत के तमाम हिस्सों में जब तक मॉनसून नहीं आता तब तक गर्मी देखने को मिलेगी. अभी जून तक 43 से 44 के आसपास ही टेंपरेचर रहेगा. 

कब तक आएगा मॉनसून?

ग्लोबल लेवल पर इस वक्त में क्लाइमेट चेंज का प्रभाव देखने को मिल रहा है. भारत में भी ऐसी ही स्थिति है. मॉनसून के आते ही तापमान में सुधार देखने को मिल सकता है. लेकिन मॉनसून के लिए अभी दिल्‍ली वालों को करीब 1 हफ्ते का इंतजार करना पड़ सकता है. 27 जून के करीब दिल्ली में मॉनसून संबंधी हलचल शुरू हो जाएगी. यूपी में भी जून के आखिरी सप्‍ताह तक मॉनसून दस्तक दे सकता है. इसके बाद ही, तपती गर्मी से लंबी राहत की उम्मीद की जा सकती है.