ICC World Cup 2023: इन 5 भारतीय क्रिकेटरों को शायद न मिल पाए अगला विश्व कप खेलने का मौका!
ICC World Cup में हार का सामना करने के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों का विश्व कप का सफर समाप्त हो सकता है. जानिए क्या है वजह और कौन से हैं वो खिलाड़ी.
ICC World Cup 2023 के दौरान पूरे टूर्नामेंट में इस बार भारतीय क्रिकेट टीम ने डॉमिनेट किया. भारतीय टीम ने लगातार 10 मैच जीते और फाइनल में पहुंच गई. जिस जोश के साथ भारतीय टीम लगातार आगे बढ़ रही थी, क्रिकेटप्रेमियों की उम्मीदें भी काफी बढ़ गईं थीं. लेकिन विश्व कप फाइनल के दौरान भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम 50 ओवरों में 240 के निचले स्कोर के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने तीसरे वन डे विश्व कप खिताब से चूक गई और ऑस्ट्रेलिया की टीम छठवीं बार विश्व विजेता बन गई.
माना जा रहा है कि विश्व कप फाइनल में हार का सामना करने के बाद तमाम भारतीय क्रिकेटरों के विश्व कप का सफर खत्म हो सकता है. इसकी वजह कुछ खिलाड़ियों की उम्र और फिटनेस को माना जा रहा है. अगला विश्व कप 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होना है. मौजूदा टीम में कई खिलाड़ी अब 30 साल की उम्र पार कर चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि हो सकता है कि वे अगले विश्व कप का हिस्सा न बन पाएं. भारतीय टीम में ऐसे 5 खिलाड़ी हैं, जिनको लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है.
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने ही इस साल होने वाले विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी की. लेकिन वो अगला विश्व कप खेल पाएंगे या नहीं, इसमें संदेह की स्थिति है. रोहित की उम्र 37 साल के करीब है, ऐसे में वो अगले विश्वकप तक कितने फिट होंगे, इसमें संदेह है. इस साल विश्व कप मैच के दौरान रोहित ने टीम की बेहतरीन कप्तानी और रोमांचक शुरुआत करके भारतीय बल्लेबाजी के परिदृश्य को पूरी तरह से बदल दिया. उन्होंने 54.27 की औसत और 125.94 की शानदार स्ट्राइक रेट से 597 रन (एकल संस्करण में एक कप्तान द्वारा सर्वाधिक) बनाए.
रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन को बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के चोट के कारण बाहर होने के बाद भारतीय वनडे विश्व कप 2023 टीम में शामिल किया गया था. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला ही मैच खेला और 34 रन देकर एक विकेट लिया. अश्विन 37 साल के हैं. माना जा रहा है कि वे 2027 विश्व कप से पहले संन्यास लेने वाले पहले व्यक्ति हो सकते हैं. इस बार शायद वो वनडे टीम से भी बाहर हो सकते हैं. अश्विन 2011 विश्व कप विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.
मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को अकेले अपने कंधे पर उठाया. उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े. वे विश्व कप मंच पर भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने और उनके पास भारत के लिए शानदार स्कोर थे. 37 साल की उम्र और एक तेज गेंदबाज होने के नाते उनके लिए अगले विश्व कप तक आगे बढ़ना बहुत मुश्किल होगा.
विराट कोहली
विराट कोहली को 95.62 की औसत से तीन शतक और छह अर्धशतकों के साथ शानदार 765 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया. उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 35 वर्षीय खिलाड़ी की फिटनेस शानदार है. लेकिन फिर भी वो अगले विश्वकप में खेल पाएंगे या नहीं, इसको लेकर संदेह है.
रवीन्द्र जडेजा
रवींद्र जडेजा की उम्र भी 34 साल है. हालांकि उनकी फिटनेस काफी अच्छी है, लेकिन 4 साल बाद तक क्या स्थिति होगी, इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता. भारतीय टीम में आने के लिए तैयार युवाओं को देखते हुए उन्हें अगले विश्व कप को खेलने का मौका मिलेगा या नहीं, ये वक्त ही बताएगा. विश्व कप 2023 में जडेजा ने 16 विकेट लिए और बल्ले से 120 रन बनाए.
Input IANS