वैसे तो भारत में ऐसी तमाम खूबसूरत जगह हैं, जहां आप कभी भी घूमने का प्‍लान बना सकते हैं. लेकिन कई लोगों को ऐसी जगह की तलाश होती है, जो थोड़ी रोमांचक हो. अगर आपको भी ऐसी किसी जगह की तलाश है तो लाहौल स्पीति आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है. यहां चिचम गांव है, जो प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. इस गांव तक जाने के लिए आपको चिचम ब्रिज से होकर जाना होता है. चिचम ब्रिज को कुछ सालों पहले ही बनाया गया है. ये ब्रिज भारत का ही नहीं, बल्कि एशिया का सबसे ऊंचाई (Highest Road Bridge of Asia) पर बना रोड ब्रिज है. यहां से गुजरने से पहले इंसान को काफी हिम्‍मत जुटानी पड़ती है.

14000 फीट ऊंचाई पर बना है पुल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चिचम ब्रिज 14000 फीट ऊंचाई पर बना है. ये पुल 120 मीटर लंबा और 150 मीटर ऊंचा है. इसे बनाने में ही करीब 16 साल का समय लगा. इसके जरिए चिचम गांव को जोड़ा गया है. ऊंचे आसमान को छूते पहाड़ों के बीच बने इस पुल से गुजरना ही अपने आप में एक चैलेंज जैसा है. बड़े बड़े हिम्‍मती लोगों के भी हाथ-पांव फूल जाते हैं. ब्रिज के ऊपर खड़े होकर नीचे देखने पर दिल और दिमाग को हिला देने वाले अनुभव जैसा है. फिर भी यहां आने वाले सैलानियों की कमी नहीं है. बाइकर्स खासतौर पर यहां आते हैं. 

एशिया का सबसे ऊंचा रोड ब्रिज

चिचम ब्रिज पूरे एशिया में सबसे ऊंचाई पर बना रोड ब्रिज है. इससे पहले ये खिताब चीन के पास था क्‍योंकि चीन में सिंधु नदी के ऊपर एशिया के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण किया गया था. लेकिन चिचम ब्रिज बनने के बाद ये खिताब भारत को मिल गया. इस पुल के बनने से लोगों को काफी राहत भी मिली है. अब मनाली आने वाले तमाम सैलानी किबर और चिचम होते हुए क्योटो निकल जाते हैं. इससे समय के साथ-साथ पैसे की भी बचत हो हो जाती है.

एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए शानदार जगह

एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए ये जगह बहुत सही है. अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं तो एक बार चिचम ब्रिज को देखने जरूर जाएं. स्पीति वैली के चिचम ब्रिज पर लाइन से लगे रंगबिरंगे झंडे जब हवा में उड़ते हैं तो नज़ारा देखने लायक होता है. सैलानी यहां से पुल को पार करने के बाद चंद्रताल झील की ओर बढ़ सकते हैं. ये बेहद खूबसूरत झील है. इसे टूरिस्‍ट और ट्रैकर्स का स्‍वर्ग कहा जाता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें