Har Ghar Tiranga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आग्रह पर पूरा देश हर घर तिरंगा अभियान में हिस्सा ले रहा है. जिसमें सरकार ने देशवासियों से 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त झंडा फहराने को कहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि नेशनल फ्लैग तिरंगा को फहराने के साथ ही उसे रखने को लेकर भी कुछ तौर तरीके हैं. सरकार ने गुरुवार को 'तिरंगा' फोल्ड करने का सही तरीका बताया है. 

कैसे फोल्ड करें तिरंगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार ने देश के नेशनल फ्लैग को लेकर बने फ्लैग कोड में भी कुछ बदलाव किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.

रात में भी फहराता रहेगा तिरंगा

इंडियन फ्लैग कोड (Flag Code, 2002) के मुताबिक नेशनल फ्लैग तिरंगा को केवल दिन में ही फहराने की अनुमति थी. शाम होने के साथ ही इसे उतार लिया जाता था. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए फ्लैग कोड के नियमों में बदलाव किया है, जिसके मुताबिक अब दिन और रात दोनों में तिरंगा झंडा फहराया जा सकता है. इसके लिए 20 जुलाई, 2022 को भारतीय झंडा संहिता 2002 में संशोधन किया गया है. 

पॉलिस्टर के झंडो को भी मिली मंजूरी

फ्लैग कोड में एक और बड़ी तब्दिली करते हुए सरकार ने पॉलिस्टर और मशीन के झंडों को भी मंजूरी दे दी है. इसके पहले केवल हाथ से बनाए गए कपास, ऊन और रेशमी खादी के झंडों को फहराने की अनुमति थी.

इन बातों की है सख्त मनाही

  • तिरंगे पर कुछ भी लिखा नहीं होना चाहिए.
  • किसी भी दूसरे झंडे को नेशनल फ्लैग से ऊंचा या बराबर नहीं फहराया जाना चाहिए.
  • फंटा हुआ या गंदा तिरंगा कभी न फहराएं और अगर फहराने के बाद भी यह फट जाए तो इसे उतार लेना चाहिए.
  • तिरंगे को हमेशा पूरे आदर और जोश के साथ फहराया जाता है और धीरे-धीरे उतारा जाता है.
  • इसके कभी जमीन पर टच नहीं कराना चाहिए.