Happy Birthday Ratan Tata: जब अपनी ही कंपनी में नौकरी लेने के लिए रतन टाटा को बनाना पड़ा था CV, पढ़ें ये दिलचस्प किस्सा
86th Birthday of Ratan Tata: रतन टाटा को आज बेशक सफल बिजनेसमैन के तौर पर पहचाना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि रतन टाटा ने अपनी करियर की शुरुआत कर्मचारी के तौर पर की थी. उन्होंने पहली नौकरी टाटा ग्रुप में नहीं की थी, बल्कि दूसरी कंपनी को जॉइन किया था.
Ratan Tata Birthday: रतन टाटा सिर्फ एक सफल उद्योगपति ही नहीं हैं, बल्कि एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंंने टाटा ग्रुप (Tata Group) को नई बुलंदियों को पहुंचाकर देश-दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमाया, लेकिन फिर भी वो हमेशा जमीन से जुड़कर रहे. उन्होंने समाज की बेहतरी के लिए काफी काम किया है. रतन टाटा (Ratan Tata) को आज बेशक सफल बिजनेसमैन के तौर पर पहचाना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि रतन टाटा ने अपनी करियर की शुरुआत कर्मचारी के तौर पर की थी.
उन्होंने पहली नौकरी टाटा ग्रुप में नहीं की थी, बल्कि दूसरी कंपनी को जॉइन किया था और उसी कंपनी में काम करते हुए उन्होंने टाटा ग्रुप में नौकरी लेने के लिए अपना रिज्यूम बनाया था. आज रतन टाटा अपना 86वां जन्मदिन (Ratan Tata 86th Birthday) मना रहे हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन का ये मशहूर किस्सा-
IBM में की पहली नौकरी
ये उन दिनों की बात है जब रतन टाटा पढ़ाई के लिए अमेरिका गए हुए थे. वहां उन्होंने आर्किटेक्चर एंड स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग की डिग्री कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से हासिल की और उसके बाद वहीं पर बसने का मन बना लिया था. लेकिन इस बीच उनकी दादी, लेडी नवजबाई (Lady Navajbai) की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें भारत लौटना पड़ा. भारत लौटने के बाद रतन टाटा ने पहली नौकरी टाटा ग्रुप में नहीं की, बल्कि IBM को जॉइन कर लिया और उनके परिवार में किसी को कानों कान खबर नहीं लगी.
JRD Tata ने लगाई डांट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कहा जाता है कि जब टाटा ग्रुप के तत्कालीन चेयरमैन जेआरडी टाटा (JRD Tata) को इस बात की खबर मिली तो वो काफी नाराज हुए और उन्होंने रतन टाटा को फोन करके कहा कि 'तुम भारत में रहकर IBM के लिए नौकरी नहीं कर सकते.' इसके साथ ही उन्होंने रतन टाटा को अपना बायोडाटा शेयर करने के लिए कहा.
IBM में ही तैयार किया बायोडाटा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उस समय रतन टाटा के पास अपना बायोडाटा नहीं था, लिहाजा उन्होंने IBM ऑफिस में इलेक्ट्रिक टाइपराइटर्स पर टाइप करके वहीं अपना रिज्यूम तैयार किया. अपना बायोडाटा शेयर करने के बाद साल 1962 में टाटा इंडस्ट्रीज में नौकरी मिल गई थी. टाटा परिवार के सदस्य होने के बावजूद नौकरी लेने के बाद रतन टाटा को अपनी कंपनी में सारे काम करने पड़े. सारे कामों का अनुभव लेने के बाद वो कंपनी के सर्वोच्च पद पर पहुंचे.
1991 में बने टाटा संस और टाटा ग्रुप के अध्यक्ष
1991 में रतन टाटा ने टाटा संस और टाटा ग्रुप का अध्यक्ष पद संभाला. उन्होंने 21 वर्षों तक टाटा समूह का नेतृत्व किया और इसे बुलंदियों पर पहुंचाया. उनके नेतृत्व में टेटली टी, जगुआर लैंड रोवर और कोरस का अधिग्रहण किया गया. उनकी देखरेख में टाटा ग्रुप 100 से अधिक देशों में फैल गया. टाटा नैनो कार भी रतन टाटा की ही अवधारणा थी.
09:19 AM IST