Guns & Gulaabs में गुलशन देवैया को देखकर याद आ जाएंगे 90 के दशक के संजय दत्त, जानिए ओटीटी पर कब होगी रिलीज
90 के दशक में संजय दत्त का क्रेज अपने चरम पर था, ये सोचकर टीम ने इस सीरीज में गुलशन देवैया संजय दत्त का उस दौर का लुक दिया है. ये Guns & Gulaabs अगले महीने 18 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
आगामी स्ट्रीमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज 'Guns & Gulaabs' ओटीटी पर अगले महीने रिलीज होगी, लेकिन इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है. इस बार चर्चा अभिनेता गुलशन देवैया का लुक को लेकर है, जो फिल्म एक्टर संजय दत्त से प्रेरित है. इस सीरीज में आप जब गुलशन देवैया को देखेंगे तो आपको 90 के दशक के संजय दत्त याद आ जाएंगे.
प्रोडक्शन के एक सूत्र ने कहा कि यह सीरीज 90 के दशक पर आधारित है. उस दौरान संजय दत्त का क्रेज अपने चरम पर था. उस समय तमाम युवा तो संजय दत्त से इंसपायर होकर अपने बालों का स्टाइल खासतौर पर संजय दत्त की तरह रखते थे. ऐसे में टीम को खयाल आया कि कि 90 के दशक को कैद करने के लिए संजय दत्त के उस लुक से बेहतर क्या तरीका हो सकता है.
वास्तव में संजय दत्त के लुक का ये आइडिया गुलशन देवैया ने ही दिया था. वो उस लुक को अपनाने के लिए काफी उत्सुक थे. उन्होंने इसे बहुत स्वाभाविक बना दिया.'गन्स एंड गुलाब्स' एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसे राज और डीके निर्देशित कर रहे है. यह सीरीज 90 के दशक के अपराध और हिंसा की दुनिया पर आधारित है. ये सीरीज 18 अगस्त को नेटफिलिक्स पर रिलीज होगी.
सीरीज में राजकुमार राव, दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, गुलशन देवैया और टीजे भानु मुख्य भूमिका में हैं.
गुलशन फिलहाल लंदन में 'उलझ' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें जान्हवी कपूर और रोहन मैथ्यू भी हैं. भारतीय विदेश सेवा पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय विजेता निर्देशक सुधांशु सरिया ने किया है. गुलशन को 'शैतान', 'हेट स्टोरी' और 'हंटर' में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. 'मिसफिट्स ऑफ द वर्ल्ड' से प्रेरित, 'गन्स एंड गुलाब्स' सीरीज में 90 के दशक के रोमांस और अपराध की पुरानी कहानियों का मिश्रण है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें