Google 25th Birthday: 25 साल का हुआ गूगल, जानिए कैसे हुई थी इसकी शुरुआत और कैसे नाम पड़ा 'गूगल'?
Interesting Facts about Google: गूगल को दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन के तौर पर जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सर्च इंजन को गूगल नाम दिया नहीं गया था, बल्कि ये एक गलती से मिला है.
25 साल का हुआ गूगल, जानिए कैसे हुई थी इसकी शुरुआत और कैसे नाम पड़ा 'गूगल'?
25 साल का हुआ गूगल, जानिए कैसे हुई थी इसकी शुरुआत और कैसे नाम पड़ा 'गूगल'?
Google 25th Birthday Celebration: इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ा नाम गूगल का है. ये आज लोगों की जरूरत और उनकी आदत का हिस्सा बन गया है. अगर आपको किसी बात का जवाब नहीं पता हो, तो वो गूगल पर सर्च करने पर मिल जाता है. पूरी दुनिया को उंगली पर नचाने वाले इस सर्च इंजन की शुरुआत साल 1998 में हुई थी. आज ये 25 साल का हो गया है और खास तरह का डूडल बनाकर अपने जन्मदिन को सेलिब्रेट कर रहा है. इस डूडल में आप (G25gle) लिखा हुआ देख सकते हैं.
बीते 25 सालों में गूगल इंटरनेट की दुनिया का बेताज बादशाह बन गया है. बच्चे-बच्चे की जुबां पर आज गूगल का नाम है. इसे दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन के तौर पर जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सर्च इंजन को गूगल नाम दिया नहीं गया था, बल्कि ये एक गलती से मिला है. आइए गूगल के 25वें बर्थडे पर आपको बताते हैं गूगल के नाम की दिलचस्प कहानी.
कैसे नाम मिला गूगल
दरअसल अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे दो छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने मिलकर इस सर्च इंजन को बनाया था. इन दोनों ने 4 सितंबर 1998 को गूगल की शुरुआत की थी. सर्च इंजन को बनाते समय इसका नाम बैकरब (BackRub) रखा गया था. लेकिन जब कंपनी को रजिस्टर करने की बात आयी, तो दोनों ने डिसाइड किया कि इस कंपनी को GOOGOL नाम से रजिस्टर करवाएंगे.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
GOOGOL गणित का एक टर्म है जिसका मतलब होता है 1 और 00 यानी 100. लेकिन रजिस्टर करते समय स्पेलिंग में गलती होने के कारण इसका नाम GOOGOL की जगह Google हो गया. गूगल शब्द बोलने, लिखने में काफी आसान था. इसलिए ये बहुत आसानी से लोगों की जुबां पर चढ़ गया. आज के समय में गूगल इतना पॉपुलर है कि लोग अगर इंटनेट पर कुछ सर्च करने का बात भी करते हैं, तो कह देते हैं गूगल कर लो.
गूगल की अन्य सर्विसेज
गूगल को सिर्फ सर्च इंजन के तौर पर ही नहीं जाना जाता, बल्कि ये तमाम अन्य सर्विसेज भी उपलब्ध कराता है. आज Gmail के रूप में गूगल दुनिया की सबसे बड़ी मेलिंग सर्विस में से एक है. इसके अलावा YouTube दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, वो भी गूगल का ही हिस्सा है. गूगल मैप, गूगल ड्राइव यहां तक कि स्मार्टफोन चलाने के लिए इस्तेमाल होने वाला Android OS भी गूगल का है. कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में भी तेजी से आगे बढ़ रही है. टेक फर्म ने Google Bard AI लॉन्च किया है, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट सर्विस है. अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी Alphabet गूगल की मालिक है.
4 सितंबर को शुरू हुआ फिर बर्थडे 27 सितंबर को क्यों?
गूगल की शुरुआत 4 सितंबर 1998 को गई थी, लेकिन इसका बर्थडे हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है. इसके पीछे भी एक वजह है. दरअसल शुरुआती समय में कुछ सालों तक ये कंपनी 4 सितंबर को ही बर्थडे सेलिब्रेट किया करती थी. लेकिन बाद में कंपनी ने सर्च इंजन पर रिकॉर्ड सर्च पेज जोड़ने के उपलक्ष्य में 27 सितंबर को सालगिरह मनाने का फैसला किया. तब से हर साल गूगल का ऑफिशियली बर्थडे 27 सितंबर को मनाया जाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:52 AM IST