Good Luck Plants: नए साल 2023 पर आपको गिफ्ट में मिलें ये पौधे, तो समझिए इस साल जमकर होने वाली है पैसों की बारिश
आजकल पौधे भी गिफ्ट करने का चलन है. यहां जानिए उन पौधों के बारे में जिन्हें गुड लक प्लांट कहा जाता है क्योंकि ये सौभाग्य वृद्धि करते हैं और आर्थिक स्थिति को बेहतर करते हैं. अगर न्यू ईयर पर आपको ये पौधे गिफ्ट में मिलें तो समझिए घर में धनवर्षा होने वाली है.
नए साल 2023 पर आपको गिफ्ट में मिलें ये पौधे, तो समझिए इस साल जमकर होने वाली है पैसों की बारिश
नए साल 2023 पर आपको गिफ्ट में मिलें ये पौधे, तो समझिए इस साल जमकर होने वाली है पैसों की बारिश
नया साल 2023 (New Year 2023) का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. आज साल 2022 का आखिरी दिन है. नए साल के मौके पर लोग अपने दोस्तों और करीबियों को कार्ड और गिफ्ट वगैरह देते हैं. आजकल पौधे भी गिफ्ट करने का चलन है. ऐसे में आज हम आपको उन पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपके गुड लक से जोड़कर देखा जाता है और आर्थिक स्थिति को बेहतर करने वाला माना जाता है. अगर इस साल नव वर्ष के मौके पर आपका को प्रियजन आपको इन पौधों में से कोई एक गिफ्ट करता है, तो समझिए आपकी साल की शुरुआत बहुत अच्छी हुई है. नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आएगा और आपके घर में पैसों की जमकर बारिश होगी.
बैंबू प्लांट
बैंबू प्लांट को फेंगशुई के हिसाब से काफी लकी माना जाता है. फेंगशुई के मुताबिक बांस का पौधा पृथ्वी के पांच तत्वों का प्रतिनिधित्व करता है. उद्देश्य के हिसाब से इसके डंठलों की अलग अलग संख्या होती है. इसे दो, तीन, पांच, आठ और 9 की संख्या में लगाया जाता है. 4 की संख्या में कभी नहीं लगाते. इसका छोटा पौधा कांच के जार में रखा जाता है. इसके बंडल को लाल रंग के धागे से बांधा जाता है. इसके बाद इसे घर या वर्कप्लेस पर रखा जाता है. इससे आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर के सदस्यों की आयु बढ़ती है. लेकिन ध्यान रखें कि ये जिस जार में भी हो, उसमें बैंबू ट्री के साथ कुछ पत्थर जरूर होने चाहिए.
शमी का पौधा
ये बेहद शुभ माना जाता है. शास्त्रों में शमी के पौधे का संबन्ध शनि से बताया गया है. शनि जिस पर मेहरबान हो जाएं, उसके रंक से राजा बनते देर नहीं लगती. अगर आपको कोई नव वर्ष पर शमी का पौधा गिफ्ट करता है तो आप खुद को भाग्यवान मानें. इसे घर के मुख्य द्वार पर लगाना चाहिए और इसकी रोज पूजा करनी चाहिए. माना जाता है कि शमी का पौधा लगाने से घर में पैसों की कमी नहीं रहती, बीमारियां या कोई अन्य कष्ट दूर होते हैं और कर्ज से मुक्ति मिलती है.
जेड प्लांट
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
क्रासुला प्लांट जिसे जेड प्लांट भी कहा जाता है, वो भी घर के लिए बेहद शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि अगर क्रासुला के पौधे को सही दिशा में लगाया जाए, तो व्यक्ति काफी तेजी से आर्थिक तरक्की करता है. ये पैसे को चुंबक की तरह खींचकर ले आता है. इससे परिवार के लोगों की किस्मत खुलती है. घर में धन आगमन के नए रास्ते खुलते हैं. व्यक्ति को मेहनत से बेहतर परिणाम मिलते हैं. इस कारण से इस पौधे को मनी प्लांट, गुडलक प्लांट और मोहिनी पौधा जैसे नामों से भी जाना जाता है.
मनी प्लांट
चौथा पौधा है मनी प्लांट जो आपको आसानी से कहीं भी मिल जाएगा. लेकिन अगर इसे आपको कोई गिफ्ट में दे, तो इसे बेहद शुभ माना जाता है. माना जाता है कि मनीप्लांट जितना हरा-भरा होगा, आपके घर में आर्थिक स्थितियां उतनी ही बेहतर होंगी. इसे हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए. इससे घर के वास्तु दोष समाप्त होते हैं.
तुलसी प्लांट
वैसे तो तुलसी का पौधा भी ज्यादातर घरों में लगा रहता है, लेकिन इसे जल्दी कोई गिफ्ट नहीं करता. लेकिन अगर आपका कोई शुभ चिंतक न्यू ईयर के मौके पर तुलसी गिफ्ट करे, तो आप खुद को भाग्यशाली मानें क्योंकि तुलसी को लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. अगर शाम के समय इस पौधे के नीचे दीपक जलाया जाए तो घर की नकारात्मकता दूर होती है और धन-वैभव की कोई कमी नहीं रहती. तुलसी को कभी भी दक्षिण दिशा में न लगाएं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:40 PM IST