घूमने के लिहाज से मालदीव बेहद खूबसूरत जगह है. यहां दुनिया की पहली फ्लोटिंग सिटी बनकर तैयार हो रही है. इस फ्लोटिंग सिटी में मकान, होटल्स, दुकान, रेस्टोरेंट सब कुछ पानी पर होंगे. ये सुनने में ही कितना एडवेंचरस लगता है. लेकिन अगर आप चाहें मालदीव की फ्लोटिंग सिटी का मजा भारत में भी ले सकते हैं. उत्‍तराखंड के टिहरी बांध पर बसे फ्लोटिंग हाउस को 'मिनी मालदीव' के नाम से जाना जाता है. जानिए यहां क्‍या है खास.

टिहरी बांध पर है फ्लोटिंग हाउस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टिहरी बांध में मौजूद फ्लोटिंग हाउस को गंगा नदी और भागीरथी नदी के ऊपर बनाया गया है. यहां जाने के बाद आपको हूबहू मालदीव की फीलिंग आएगी. फ्लोटिंग हाउस की खास बात ये है की यहां रहने के अलावा आप Adventurous Activity जैसे बोटिंग, पैरासेलिंग, बनाना राइड वगैरह भी कर सकते हैं. गर्मी के मौसम में यहां सैलानियों की काफी भीड़ होती है.

आसपास का नजारा मन मोह लेगा

इस जगह को 'फ्लोटिंग हट्स एंड इको रूम्स' के नाम से भी जाना जाता है. फ्लोटिंग हाउस के आसपास कई ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और दूर-दूर तक दिखती नदी का नजारा आपका मन मोह लेगा. यहां आप पानी में किए जाने वाले तमाम स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं. इसके अलावा आपको नॉर्थ इंडियन, कॉन्टिनेंटल और चाइनीज फूड्स और बुफे सिस्टम का मजा मिलेगा.

फोटोशूट के लिए बेहतरीन जगह

अगर आपकी नई शादी हुई है, तो ये जगह आपके लिए बेहतरीन हनीमून डेस्टिनेशन साबित हो सकती है. फोटोशूट के लिहाज से भी ये जगह एकदम परफेक्‍ट है. पानी पर तैरते मकानों के बीच बेहद खूबसूरत तस्‍वीरें आप ले सकते हैं. जो लोग प्रीवेडिंग शूट कराना चाहते हैं, उनके लिए भी ये जगह काफी अच्‍छी है. 

कैसे कर सकते हैं बुकिंग

बाकी होटल रूम की बुकिंग की तरह यहां भी आप ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं .होटल की वेबसाइट पर आपको अलग-अलग प्राइस के रूम मिल जाएंगे, आप अपने बजट के हिसाब से बुकिंग करवा सकते हैं. टिहरी पहुंचने के लिए पहले आपको ऋषिकेश या देहरादून पहुंचना होगा. उसके बाद आप अपनी टैक्सी या अन्य वाहन से टिहरी पहुंच सकते हैं. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें