आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई कई फिल्में, जोगीरा सारा रा रा में अलग अंदाज में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Weekend Watch: फिल्मों के शौकीन लोगों को शुक्रवार का काफी इंतजार रहता है. इस दिन बड़े पर्दे पर कई फिल्में रिलीज होती है. इस बार सिनेमाघरों में काफी सारी वैरायटी देखने को मिलेगा.
आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई कई फिल्में, जोगीरा सारा रा रा में अलग अंदाज में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई कई फिल्में, जोगीरा सारा रा रा में अलग अंदाज में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Weekend Watch: फिल्मों के शौकीन लोगों को शुक्रवार का काफी इंतजार रहता है. इस दिन बड़े पर्दे पर कई फिल्में रिलीज होती है. इस बार सिनेमाघरों में काफी सारी वैरायटी देखने को मिलेगा. एक्शन से लेकर कॉमेडी तक और थ्रिलर से लेकर इमोशन तक सब कुछ मिलेगा इस बार बड़े पर्दे पर. इस बार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की कॉमेडी से भरपूर. आइए देखते हैं पूरी लिस्ट:
1. Jogira Sara Ra Ra: आज बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा रिलीज हुई है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म को कुशान नंदी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ नेहा शर्मा, संजय मिश्रा, जरीना वहाब और महाक्षय चक्रवर्ती भी हैं. इस फिल्म को ग़ालिब असद भोपाली ने लिखा है और इसके प्रोड्यूसर नईम सिद्दीकी हैं. फिल्म के ट्रेलर में नवाज खूब कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं रहे हैं.
क्या है फिल्म की कहानी
जोगीरा सारा रा रा' की कहानी लखनऊ के रहने वाले जोगी (नवाजुद्दीन) की है, जो शानदार इवेंट्स नाम की कंपनी का मालिक है. जोगी की एक कंपनी है जो लोगों की शादियां करवाती है. वे हर चीज में अपने जुगाड़ से सब कुछ पूरा कर देता है.
2. The little Mermaid: "द लिटिल मरमेड" डिज्नी स्टार की एक फिल्म है. इस फिल्म की कहानी जादुई दुनिया पर आधारित है. इस फिल्म में हाले बेली, मेलिसा मैक्कार्थी, जोना हाउर-किंग और जेवियर बार्डेम हैं. इसमें एक जलपरी की कहानी दिखाई गई है. समुद्र के राजा की बेटी एरियल की ये कहानी सदियों पुरानी है.
3. Aazam: Rise of a New Don: जिमी शेरगिल काफी वक्त के बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले है. ये फिल्म गैंगवार पर आधारित है. इस फिल्म में जिमी शेरगिल के साथ अभिमन्यु सिंह, इंद्रनील सेनगुप्ता, गोविंद नामदेव और रजा मुराद जैसे दिग्गज सितारे हैं. आजम फिल्म के टीजर में क्राइम थ्रिलर के साथ एक गैंगस्टर के डॉन बनने की कहानी दिखाई गई है.
4. Coat: इस फिल्म में बिहार के एक दलित लड़के के परिवार को दिखाया गया है. उसके पिता गांव में सुअर पालते है लेकिन बेटे के सपने बहुत बड़े है. ऐसे में एक दलित लड़का अपने सपने पुरे करने में लगा है. इस फिल्म को अक्षय दित्ती ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के मुख्य किरदार में संजय मिश्रा और विवान शाह नजर आएंगे.
5. Chal Zindagi: इस फिल्म में जयपुर का चाइल्ड एक्टर विवान शर्मा (11) ने राजस्थानी फोक आर्टिस्ट की अहम भूमिका निभाई है. फिल्म में बॉलीवुड के सीनियर एक्टर संजय मिश्रा समेत बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर कुमार सानू की बेटी शैनन और एक्टर विवेक दहिया भी नजर आ रहें हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि हमेशा चलते रहने का नाम ही जिंदगी है. राह में चाहे कितनी भी मुश्किलें आए हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. ये फिल्म बाइकर्स की जिंदगी पर आधारित है. इस फिल्म में शैनन के अलावा विवेक दहिया, संजय मिश्रा, मीता वशिष्ठ, विवान शर्मा, राकेश पाण्डेय, विक्रम सिंह और संदीप शर्मा जैसे अन्य कलाकार दिखाई देंगे.
11:16 AM IST