The Vaccine War Trailer: कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक अग्निहोत्री का एक और धमाका, सामने आएगा कोरोना काल का काला सच!
The Vaccine War Trailer Out: द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों के बाद विवेक अग्निहोत्री एक और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं.
The Vaccine War Trailer Out: द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्मों के लिए पॉपुलर विवेक अग्निहोत्री एक और बड़े धमाके के साथ तैयार हैं. अग्निहोत्री की अगली फिल्म The Vaccine War का ट्रेलर मंगलवार को लॉन्च हो गया है. फिल्म में भारत की पहली स्वदेशी वैक्सीन के बनने का सच दिखाया गया है. फिल्म कोरोना काल की जद्दोजहद और महामारी संकट के बीच Covid 19 वैक्सीन बनने की कहानी है.
कैसा है फिल्म का ट्रेलर
3 मिनट लंबे द वैक्सीन वॉर के ट्रेलर की शुरुआत नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी के साथ होती है, जिसमें वो कहते हैं कि भारत के साइंटिस्ट के पास एक लाख रुपये भी नहीं हैं. इसके बाद राइमा सेन एक जर्नलिस्ट की भूमिका में सवाल पूछती नजर आती हैं, कि क्या भारत 130 करोड़ लोगों की जान बचाने में समर्थ है? एक्सपर्ट्स की बात मानी जाए तो नहीं! ट्रेलर में आगे कोरोना वैक्सीन को बनाने की जद्दोजहद को दिखाया गया है.
PRESENTING:
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 12, 2023
The trailer of your film #TheVaccineWar.
Film releases on 28th Sept 2023.
Pl bless us. Thanks.❤️https://t.co/4kqPpBnWyg
इन सितारों से सजी है फिल्म
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
The Vaccine War में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, राइमा सेन जैसे सितारे हैं. जिसमें नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी वैक्सीन बनाने वाले साइंटिस्ट और राइमा सेन एक टीवी जर्नलिस्ट की भूमिका में हैं.
11 भाषा में रिलीज होगी ये फिल्म
The Vaccine War के मेकर्स का दावा है कि ये भारत की पहली बायो साइंस फिल्म है, जो 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म एक साथ 11 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, मराठी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, पंजाबी, मलयालम, गुजराती और भोजपुरी) में रिलीज हो रही है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:37 PM IST