The Kerala Story ban stayed: द केरला स्टोरी के मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. उच्चतम न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बैन के आदेश पर स्टे लगा दिया है. इसी के साथ राज्य में फिल्म के रिलीज होने का रास्ता भी साफ हो गया है. पश्चिम बंगाल सरकार के फैसले पर रोक लगाते हुए चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली पीठ ने तल्ख टिप्पणी भी की है.वहीं, फिल्म की रिलीज पर मद्रास और केरल हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई होगी.     गौरतलब है कि पीठ में न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला भी शामिल हैं. 

The Kerala Story: कानून व्यवस्था राज्य सरकार की जिम्मेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चीफ जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ ने कहा कि बंगाल सरकार द्वारा फिल्म पर बैन का आदेश तर्कसंगत नहीं है. कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को भी फिल्म की सुचारू स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने को कहा है. कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से कहा कि सिनेमाघरों को, मूवी देखने जा रहे लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए. कोर्ट ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से प्रमाण-पत्र प्राप्त है और कानून-व्यवस्था बरकरार रखना प्रदेश सरकार का दायित्व है.

The Kerala Story: फिल्म देखना चाहता है कोर्ट 

चीफ जस्टिस डी.वाई.चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, 'कानून का इस्तेमाल सार्वजनिक असहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए नहीं किया जा सकता है, वरना सभी फिल्मों को लेकर ऐसी ही स्थिति पैदा होगी.खराब फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती हैं.' पीठ फिल्म को सीबीएफसी प्रमाणपत्र दिए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जुलाई के दूसरे हफ्ते में सुनवाई करेगी न्यायालय ने साथ ही कहा कि फिल्म को मिले प्रमाण-पत्र को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर निर्णय के लिये कार्यवाही से पहले वह ‘द केरल स्टोरी’ देखना चाहेगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

The Kerala Story: फिल्म में जोड़ा जाएगा डिसक्लेमर

न्यायालय ने ‘द केरल स्टोरी’ के निर्माता से 20 मई को शाम पांच बजे तक फिल्म में 32,000 महिलाओं के इस्लाम में धर्मांतरण के आरोपों पर ‘डिस्क्लेमर’ लगाने को कहा है. फिल्म निर्माता की ओर से वकील साल्वे ने आश्वस्त किया कि 20 मई की शाम पांच बजे तक फिल्म में डिस्क्लेमर जोड़ा जाएगा कि 32 हजार लोगों के धर्मान्तरण को साबित करने के लिए कोई पुख्ता आंकड़ा नहीं है. फिल्म इस विषय के काल्पनिक वर्जन को दर्शाती है. द केरला स्टोरी ने बुधवार तक बॉक्स ऑफिस पर 164.59 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.