Sonu Sood: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) कमाल के एक्टर हैं, ये तो सब जानते हैं लेकिन सोनू सूद एक बेहतरीन इंसान भी हैं, ये कोविड-19 (Corona) काल के दौरान पता चला. जब उन्होंने हजारों लोगों की मदद बिना किसी स्वार्थ के की थी. उसके बाद से सोनू सूद लगातार कोई ना कोई मानवीय काम करते दिखाई दे जाते हैं. हाल ही में सोनू सूद ने मुंबई की जान कही जाने वाली मुंबई लोकल (Mumbai Local) के दरवाजे पर बैठकर सफर किया और उसकी एक वीडियो पोस्ट की. ये वीडियो 13 दिसंबर की है. इस वीडियो में एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) मुंबई लोकल ट्रेन में सफर कर रहे हैं और दरवाजे पर बैठे हुए हैं. लेकिन भारतीय रेलवे (Indian Railways) को सोनू सूद की ये बात पसंद नहीं आई और रेलवे ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है. 

सोनू सूद ने डाली थी वीडियो

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

13 दिसंबर को सोनू सूद (Sonu Sood) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो को पोस्ट किया गया था, इस वीडियो में सोनू सूद मुंबई के लोकल ट्रेन, जो काफी तेज रफ्तार से चल रही थी, में सफर कर रहे थे. वीडियो में देख जा सकता है कि सोनू सूद गेट का हैंडल पकड़े अपने ट्रेन के सफर को एन्जॉय कर रहे थे. लेकिन भारतीय रेलवे ने इस पर प्रतिक्रिया दी और आपत्ति जताई. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Northern Railway ने जताई आपत्ति

सोनू सूद के इस वीडियो पर उत्तर रेलवे ने रिएक्ट किया और ट्वीट पर ही प्रतिक्रिया दी. रेलवे का कहना है कि ट्रेन के गेट पर बैठकर सफर करना बेहद खतरनाक है. उत्तर रेलवे ने सोनू सूद के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि प्रिय सोनू, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं. ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है. कृपया ऐसा न करें! सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं. 

मुंबई रेलवे पुलिस ने भी जताई नाराजगी

सोनू सूद की इस वीडियो पर मुंबई रेलवे पुलिस ने भी आपत्ति जताई थी. GRP मुंबई ने ट्वीट कर लिखा कि फिल्मों में फुटबोर्ड पर सफर करना आनंदमय हो सकता है लेकिन रियल लाइफ में नहीं. ट्वीट में आगे लिखा गया कि आइए सभी सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए और सभी के लिए हैप्पी न्यू ईयर को सुनिश्चित किया जाए. 

सोनू सूद ने मांग ली माफी

हालांकि इस ट्वीट और रिट्वीट के खेल के बाद सोनू सूद ने माफी मांग ली है. सोनू सूद ने रेलवे के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि क्षमा प्रार्थी! बस यूँ ही बैठ गया था देखने कि कैसा महसूस करते होंगे वो लाखों ग़रीब जिनकी ज़िंदगी अभी भी ट्रेन के दरवाज़ों पे गुज़रती है. धन्यवाद इस संदेश के लिए और देश की रेल व्यवस्था बेहतर करने के लिए.