कश्मीर के दिलों में बसी 'Pathaan'; 32 साल का तोड़ा रिकॉर्ड, थिएटर्स मालिकों ने किंग खान को अदा किया शुक्रिया
Shahrukh Khan Pathaan: अब 'पठान' के नाम एक और रिकॉर्ड हो गया है. इस फिल्म ने कश्मीर में वो कारनामा कर दिखाया है, जिसने 32 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए जानते हैं कैसे.
Shahrukh Khan Pathaan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने फिल्म पठान (Pathaan) के साथ पर्दे पर 4 साल बाद एंट्री मारी है. इस एंट्री के साथ शाहरुख ने अपने फैंस के दिलों में एक खास जगह बना ली है. हर जगह सिर्फ 'पठान' के बारे में बी जिक्र हो रहा है. वहीं, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल मचा रही है. इसे बॉलीवुड के लिए एक उम्मीद की किरण माना जा सकता है, जो पिछले काफी समय बॉयकॉट का सामना कर रही है. अब 'पठान' के नाम एक और रिकॉर्ड हो गया है. इस फिल्म ने कश्मीर में वो कारनामा कर दिखाया है, जिसने 32 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए जानते हैं कैसे.
कश्मीर में Pathaan ने तोड़ा 32 साल का रिकॉर्ड
दरअसल, कश्मीर में भी 'पठान' को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. जहां एक ओर किंग खान के फैंस उन्हें फिर दमदार अंदाज में देख फूले नहीं समा रहे हैं, वहीं, थिएटर्स के मालिकों की भी चांदी हो गई है.
कश्मीर में भी लोगों के बीच यही बज देखने को मिला. यही कारण है कि 'पठान' की रिलीज के बाद कश्मीर में 32 सालों बाद थिएटर्स पर हाउसफुल के बोर्ड लगे नजर आए. अब अपनी खुशी को थिएटर्स मालिकों ने सोशल मीडिया पर बयां भी किया है. साथ ही वह शाहरुख का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं.
थिएटर्स मालिकों ने शाहरुख खान का शुक्रिया अदा किया
आईनॉक्स ने अपने ऑफिशियल ट्वीट एक हाउसफुल का बोर्ड दिखाते लिखा, 'आज 'पठान' ने पूरे देश को एक साथ बांध दिया है. हम इसके लिए किंग खान के आभारी हैं, क्योंकि 32 सालों बाद ऐसा हुआ है जब कश्मीर वैली के सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल के बोर्ड देखने को मिले. आपका शुक्रिया शाहरुख खान.' अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम और यशराज फिल्म्स को भी टैग किया है.
पहले ही दिन 'पठान' ने तोड़े रिकॉर्ड्स
गौरतलब है कि 'पठान' ने पहले ही दिन देशभर में 50 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है. उम्मीद की जा रही कि फिल्म केवल 2 दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को 26 जनवरी की छुट्टी का काफी फायदा मिल सकता है. इसके अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टी भी 'पठान' के कारोबार में चार चांद लगाने वाली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें