SRK Birthday: DDLJ हो या फिर Mohabbatein; अपनी अदाकारी से किंग खान ने ऐसे बिखेरे हैं जलवे, कौन-सी है आपकी फेवरेट फिल्म?
Shahrukh khan birthday: शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी है. आइए जानते हैं आपकी पसंदीदा फिल्मों के बारे में.
Shahrukh khan birthday: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh khan) आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. किंग खान ने अपनी अदाकारी से फैंस के बीच जलवा बिखेर रखा है. बादशाह हो या फिर किंग खान फैंस के बीच वो तमाम ऐसे नामों से जाने जाते हैं. फिल्मों में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'दीवाना' फिल्म से साल 1992 में की थी. लेकिन उन्होंने जो पहली फिल्म साइन की थी, वो थी 'राजू बन गया जेंटलमैन'. एक्टिंग के स्ट्रगल से पहले उन्होंने दूरदर्शन की एक अंग्रेजी मूवी के साथ फिल्मों में अपनी शुरुआत की थी. आइए जानते हैं उनकी पॉपुलर और पर्दे पर तहलका मचाने वाली फिल्मों के बारे में.
DDLJ
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
शाहरुख खान और काजोल ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी है. उनमें से एक है "दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे". ये फिल्म दर्शकों की सबसे पसंदीदा फिल्म थी. फिल्म को 20 अक्टूबर, 1995 में पर्दे पर रिलीज किया गया था. अब तक फिल्म को 27 साल पूरे हो गए हैं. आज भी फिल्म के डॉयलॉग्स, सॉन्ग्स और किरदार फैंस के दिलों में बसते हैं. बता दें फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' एक ऐसी फिल्म थी, जो 20 साल तक लगातार सिनेमाघर में चली थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Mohabbatein
मोहब्बतें
मोहब्बतें की रिलीज को इस साल 22 साल पूरे हो गए हैं. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म 27 अक्टूबर 2000 में रिलीज हुई थी. फिल्म में पर्दे पर आते ही जबरदस्त धूम मचा दी थी. फिल्म में शाहरुख खान ने ही नहीं, जिमी शेरदिल, शमिता शेट्टी, उदय चोपड़ा, अमरीश पुरी समेत कई बड़े एक्टर्स ने रोल निभाया था. मोहब्बतें एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जिसके हर किरदार ने दर्शकों के दिल में अलग जगह बनाई.
Kuch kuch hota h
कुछ कुछ होता है
फिल्म कुछ कुछ होता है 16 अक्टूबर साल 1998 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को भी देखते देखते 24 साल हो गए हैं. ये एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी. इसमें शाहरुख खान के अलावा अनुपम खेर, अर्चना पूरन सिंग, फरीदा जलाल जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने अपना जलव बिखेरा है. इसके फेमस डायलॉग्स जैसे कि 'कुछ कुछ होता है राहुल तुम नहीं समझोगे', 'तुस्सी डा रहे हो', 'मैं लड़कियों के पीछे नहीं भागता, लड़कियां मेरे पीछे भागती हैं'. इन डॉयलॉग्स को फैंस आज भी इस्तेमाल करते हैं.
Dil to pagal hai
दिल तो पागल है
दिल तो पागल है फिल्म को इस साल यानी 30 अक्टूबर को 25 साल पूरे हो गए हैं. फिल्म को बड़े पर्दे पर साल 1997 में रिलीज किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धूम मचा दी थी. कॉलेज की दोस्ती और मोहब्बत की कहानी पर ये पूरी फिल्म बेस्ड है. इसके लव रोमांटिक सॉन्ग्स से फैंस बेहद इम्प्रेस थे, जो उनकी जुबान से हटता नहीं था. इसमें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए करिश्मा कपूर और बेस्ट कोरियोग्राफि के लिए श्यामक डावर को सम्मानित किया गया था.
Badshah
बादशाह
बादशाह फिल्म ने भी फैंस के दिलों पर खूब राज किया. 27 अगस्त 1999 में फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था. हालांकि किंग खान की ये फिल्म फ्लॉप गई थी. लेकिन दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया था.
01:19 PM IST