PVR INOX, Miraj में रिलीज नहीं होगी प्रभास की Salaar? नाराज मेकर्स ने लिया एक्शन, स्टॉक पर रखें नजर
Salaar Release: इस हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हो रही सलार और डंकी के बीच जंग काफी तीखी होती नजर आ रही है. सलार के मेकर्स ने इसे लेकर अब एक कड़ा एक्शन लिया है.
Salaar Release: साल के आखिरी महीने दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे बड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म Dunki और बाहुबली स्टार प्रभास की Salaar सिनेमाघरों में आ रही है. एडवांस बुकिंग के मामले ये दोनों फिल्में एडवांस बुकिंग में कमाल कर रही है. हालांकि, एडवांस बुकिंग को लेकर एक नया विवाद भी खड़ा होता दिख रहा है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, सलार के मेकर्स ने पीवीआर आईनॉक्स और मिराज सिनेमा जैसे नेशनल चेंस पर ये आरोप लगाया है कि शाहरुख खान की डंकी को कथित तौर पर अधिक तवज्जो दी जा रही है, सिंगल स्क्रीन ओनर्स पर सिर्फ डंकी को रिलीज करने का दबाव बनाया जा रहा है.
PVR INOX, Miraj Cinema में रिलीज नहीं होगी Salaar?
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सलार के मेकर्स इस कथित पक्षपात से काफी नाराज हैं और उन्होंने साउथ इंडिया के अंदर पीवीआर आईनॉक्स और मिराज सिनेमा के किसी भी सिनेमाघरों में अपनी फिल्म रिलीज नहीं करने का फैसला किया है. हालांकि, अभी तक फिल्म के मेकर्स ने इसे लेकर कोई ऑफिशिलय एलान तो नहीं किया है.
Dunki vs Salaar: कौन पड़ेगा भारी?
शाहरुख खान की डंकी सिनेमाघरों में प्रभास की सलार से एक दिन पहले 21 दिसंबर को रिलीज हो रही है. शाहरुख इस फिल्म में बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों में से एक राजकुमार हिरानी के साथ पहली बार काम कर रहे हैं. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने पहले ही स्टैंडिंग अवेशन दे दी है और ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म हिरानी की सबसे अच्छी फिल्म साबित हो सकती है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
वहीं, कन्नड़ा सिनेमा की सबसे हिट फिल्मों में से एक KGF के मेकर्स Hombale Films ही सलार के मेकर्स हैं. फिल्म के ट्रेलर से ही इसे केजीएफ यूनिवर्स का बताया जा रहा है. हालांकि फिल्म के निर्देशक ने साफ कर दिया है कि सलार का KGF से कोई कनेक्शन नहीं है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स के मुकाबले में कौन किस पर भारी पड़ता है.
PVR INOX के शेयरों में दिखी हलचल?
सलार फिल्म के मेकर्स द्वारा फिल्म को पीवीआर आईनॉक्स में रिलीज न करने की खबर आने के बाद इन कंपनियों के शेयर टूटत नजर आए. बुधवार को 1825 रुपये की ओपनिंग के साथ खुले PVR INOX के शेयर 3.39 फीसदी गिरकर 1750 रुपये पर बंद हुए. कंपनी के 52 हफ्ते का हाई 1826.70 रुपये और लो 1735.60 रुपये है. YTD में कंपनी ने करीब 21 फीसदी का रिटर्न दे चुकी है.
07:37 PM IST