Salaar Box Office Day 1: सलार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड्स, हिंदी में भी जबरदस्त, डंकी को छोड़ा पीछे
Salaar Box Office Collection Day 1: प्रभास की फिल्म सलार ने पहले दिन सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है. साउथ के अलावा हिंदी वर्जन में भी बेहतरीन कमाई की है. वहीं, पहले दिन डंकी को भी पीछे छोड़ दिया है. जानिए कितना किया सलार ने पहले दिन कलेक्शन.
Salaar Box Office Collection Day 1: क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई प्रभास ने पहले दिन डंकी को पीछे छोड़ दिया है. एडवांस बुकिंग में सलार को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा था. इसकी पूरी झलक पहले दिन के कलेक्शन में दिखी है. साउथ में फिल्म ने कमाई के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. वहीं, हिंदी पट्टी में भी फिल्म ने अच्छी कमाई की है. गौरतलब है कि सलार का बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ क्लैश है. डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हुई है. जानिए कितना हुआ है पहले दिन सलार का कलेक्शन.
Salaar Box Office Collection Day 1: पहले दिन किया 95 करोड़ रुपए का कलेक्शन, हिंदी वर्जन ने भी की अच्छी कमाई
सलार ने पहले दिन सभी भाषाओं में 95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई सबसे ज्यादा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से हुई है. इन दो राज्यों से 70 करोड़ रुपए की कमाई की है. कर्नाटक में फिल्म ने 12 करोड़ रुपए की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म के हिंदी वर्जन ने 15.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. सलार के हिंदी वर्जन की सुबह के शो में 24.23 फीसदी, दोपहर के शो में 26.34 फीसदी, शाम के शो में 30.30 फीसदी, रात के शो में 49.84 फीसदी ऑक्यूपेंसी थी.
#Salaar scores ₹ 15.75 cr nett in Hindi Version despite the clash on its day -1
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 23, 2023
VERY GOOD OPENING #Prabhas pic.twitter.com/Tmo1i0pt6k
Dunki Box Office Collection Day 1: डंकी की कमाई में आई गिराट, दो दिन में हुआ 49.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन
डंकी की कमाई में पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन गिरावट दर्ज हुई है. फिल्म ने दूसरे दिन 20.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. दूसरे दिन 29.79 फीसदी का गिरावट हुआ है. दो दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 49.7 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म ने पहले दिन भारत में 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, वर्ल्ड वाइड डंकी ने 58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक फिल्म शनिवार को 40 से 50 फीसदी ग्रोथ दर्ज कर सकती है. फिल्म तीसरे दिन 29 से 30 करोड़ रुपए कलेक्शन कर सकती है.
#Dunki is having BIG GROWTH in the range of 40 -50% Today ( Saturday) Over Friday.
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) December 23, 2023
Film is eying ₹ 29-30 cr biz on its 3rd Day if the growth sustains till night. #ShahRukhKhan pic.twitter.com/IlSBbVfKu7
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सलार फिल्म को केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन अहम रोल में हैं. वहीं, डंकी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं.
01:11 PM IST