Salaar Box Office Day 1, Early Trends: क्रिसमस के मौके पर प्रभास की फिल्म सलार शुक्रवार 22 दिसंबर को रिलीज हो गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्म डंकी के साथ क्लैश है. पहले दिन फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में फिल्म पहले दिन कलेक्शन के मामले में डंकी को पीछे छोड़ सकती है. गौरतलब है कि फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और साउथ की अन्य भाषाओं में रिलीज हुई है. वहीं, एडवांस बुकिंग में भी फिल्म के छप्परफाड़ टिकट्स बुक हुए थे. जानिए कितना हुआ कलेक्शन.

Salar Box Office Day 1, Early Trends: पहले दिन कर सकती है 150 करोड़ रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक पहले दिन सलार 150 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर सकती है. प्रभास पहले दिन इतिहास रच सकते हैं. फिल्म का हिंदी वर्जन भी बेहतरीन ट्रेंड कर रहा है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार फिल्म भारत में सभी भाषाओं में 95 करोड़ रुपए कमा सकती है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए 49 करोड़ रुपए की कमाई की है. दक्षिण भारत में फिल्म की कमाई का ज्यादातर हिस्सा आ सकता है.

डंकी ने कमाए 58 करोड़ रुपए

शाहरुख खान की फिल्म डंकी ने पहले दिन भारत में 30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 58 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. डंकी फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज हुई है. सलार और डंकी के पास तीन दिन है. वीकेंड के अलावा सोमवार को क्रिसमस की छुट्टी है. ऐसे में दोनों ही फिल्म को यदि अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर सकती है.   

सलार फिल्म को केजीएफ, केजीएफ 2 के डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हसन, पृथ्वीराज सुकुमारन, सरन शक्ति अहम रोल में है. वहीं, राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म 'डंकी' में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं.