राजामौली की RRR ने बनाया नया रिकॉर्ड, इस देश में बजाया कमाई का डंका, 17 दिनों में कमा लिए इतने करोड़
RRR in Japan: एस.एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर 'आरआरआर' जापानी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. ये आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स को पीछे छोड़ते हुए जापान में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.
RRR in Japan: एसएस राजामौली की RRR फिल्म ने एक बार और इतिहास रचा है. इस फिल्म ने दुनियाभर में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका कलेक्शन 145 मिलियन डॉलर था. यह फिल्म 21 अक्टूबर को जापान में रिलीज हुई. जापान में 240 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई आरआरआर ने 17 दिनों में इंडियन रुपए से करीब 10 करोड़ कमा लिया है. इसके साथ ही ये आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स को पीछे छोड़ते हुए जापान में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.
रजनीकांत की फिल्म अभी भी टॉप पर
जापान में इंडियन फिल्मों की कमाई की बात करें तो 24 साल पहले रिलीज हुई रजनीकांत की फिल्म मुथु 22 करोड़ के साथ अभी भी टॉप पर बनी हुई है. वहीं करीब 16 करोड़ के साथ बाहुबली 2 दूसरे नंबर पर काबिज है. 9 करोड़ की कमाई के साथ 3 इडियट्स अब तक तीसरे पोजिशन पर थी लेकिन आरआरआर ने अब 10 करोड़ की कमाई के साथ तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. हाल ही में 'द बैड गाईज', 'स्पेंसर' और 'जुरासिक वर्ल्ड' डोमिनियन से आगे आरआरआर इस हफ्ते की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म रही.Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या थी फिल्म की कहानी ये फिल्म 1920 के दशक की कहानी है. जिसमें दो क्रांतिकारियों की कहानी दिखाई गई है. कथित तौर पर फिल्म में सीताराम राजू और कोमाराम भीम जैसे रियल लाइफ के दो भारतीय नायकों का जिक्र भी मिलता है, जिन्होंने निजाम और अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह किया था. फिल्म में इतिहास के पन्नों से अल्लूरी सीतारमन राजू और कोमाराम भीम के दो किरदारों को चुना गया है. ये दोनों असल जिंदगी में कभी नहीं मिले थे. लेकिन राजामौली ने अपनी कल्पना से एक ऐसी कहानी बुनी, जिसमें दोनों के किरदारों को एक साथ जोड़कर दिखाया गया है.