Ram Setu vs Thank God Box Office Collection: दूसरे दिन फीका रहा राम सेतु का कलेक्शन, थैंक गॉड का भी नहीं चला जादू
Ram Setu vs Thank God Box Office Collection: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में राम सेतु और थैंक गॉड रिलीज हुई. आइए देखते हैं दो दिन में कैसा रहा इनका कलेक्शन.
Ram Setu vs Thank God Box Office Collection: दिवाली के मौके पर बड़े पर्दे पर दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें अक्षय कुमार की राम सेतु (Ram Setu) और अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म थैंक गॉड (Thank God) के बीच टक्कर होना है. इन दोनों ही फिल्मों को टिकट खिड़की पर एक अच्छी ओपनिंग मिली. लेकिन दूसरे दिन इनके कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली. बता दें कि राम सेतु ने पहले दो दिन में 26.65 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं थैंक गॉड ने सिर्फ 14.10 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया है.
कैसा रहा राम सेतु का हाल
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु ने 15.25 करोड़ रुपये (Ram Setu Box Office Collection) के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की. फिल्म को क्रिटिक्स की मिली जुली प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा. हालांकि दूसरे दिन Ram Setu की कमाई में गिरावट देखने को मिली. बुधवार को फिल्म ने 11.40 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि आने वाले वीकेंड में फिल्म और बेहतर कमाई कर सकती है.
'राम सेतु' की स्टारकास्ट और कहानी
'राम सेतु' की कहानी तब शुरू होती है जब राजनीतिक स्वार्थ के लिए सरकार भगवान राम और उनकी वानर सेना द्वारा निर्मित रामेश्वरम से लेकर श्रीलंका तक बने सेतु को तोड़ने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में डालती है. जहां सुप्रीम कोर्ट भगवान राम के अस्तित्व राम सेतु को तोड़ना चाहती है,वहीं दूसरा पक्ष इसे बचाने की हर संभव कोशिश करता है. इसी के साथ फिल्म में एंट्री होती है अक्षय कुमार की. 'राम सेतु' में एक्टर अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडिस फर्नांडिस और एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं.
फीकी रही थैंक गॉड की कमाई
राम सेतु के साथ बड़े पर्दे पर इस बार अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड ने टक्कर लिया है. हालांकि थैंक गॉड (Thank God Box Office Collection) ने टिकट खिड़की पर कोई बहुत खास जादू नहीं दिखाया. पहले दो दिन में इसने 14.10 करोड़ रुपये की कमाई की है. मंगलवार को फिल्म ने 8.10 करोड़ रुपये और बुधवार को 6 करोड़ रुपये की कमाई की.