Pushpa The Rule: विदेश में फैलेगा पुष्पा का बिजनेस, नए दुश्मन से होगा मुकाबला? जानिए क्या होगा पुष्पा द रूल में खास
Pushpa the rule what to expect: पुष्पा के दूसरे पार्ट यानी पुष्पा द रूल का टीजर रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. पिछले दो साल से फैंस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. जानिए क्या होगा पुष्पा 2 में खास.
Pushpa 2: The Rule Teaser: पुष्पा द रूल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन के बर्थडे से पहले मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. तीन मिनट 15 सेकंड के टीजर में पुष्पा की पहली झलक दिखाई है. वहीं, फिल्म की कहानी को लेकर भी कई हिंट्स मिले हैं. पुष्पा के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था. रिपोर्ट्स की माने तो पुष्पा द रूल में कई बड़े चेहरे देखने को मिल सकते हैं. यही नहीं, फिल्म की कहानी में भी कई ट्विस्ट आएंगे.
पुष्पा द रूल के टीजर में दिखाया है कि पुष्पा तिरुपति के जेल से भाग गया है. उसका पता नहीं चल रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस से मुठभेड़ के बाद पुष्पा कई वक्त से गायब है. वहीं, शहर में दंगों भड़क गए हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार फैंस को कई नई चीजें देखने को मिल सकती है. फिल्म में साउथ के पॉपुलर स्टार विजय सेतुपति की एंट्री हो सकती है. फिल्म में विजय सेतुपति का निगेटिव किरदार होगा. हालांकि, एक्टर के प्रवक्ता ने इन खबरों को खारिज किया था.
#Pushpa2TheRule Begins!!!
— Allu Arjun (@alluarjun) April 7, 2023
- https://t.co/UMYGuAixHi @iamRashmika @aryasukku #FahadhFaasil @ThisIsDSP @SukumarWritings @MythriOfficial
पुष्पा 2 में होगी साई पल्लवी की एंट्री?
रिपोर्ट्स के मुताबिक पुष्पा 2 में एक्ट्रेस साई पल्लवी की एंट्री भी हो सकती है. हालांकि, न ही साई पल्लवी और न ही फिल्म के मेकर्स ने इन खबरों की पुष्टि की है और न ही इनका खंडन किया है. फिल्म में पुष्पा का व्यापार भारत ही नहीं विदेशों में भी फैल सकता है.फिल्म के बजट की बात करें तो पुष्पा द रूल के मेकर्स ने इसकी घोषणा नहीं की है लेकिन, फिल्म पहले से ज्यादा बड़े स्केल पर शूट होगी. बॉलीवुड लाइफ ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि फिल्म 350 करोड़ रुपए के बजट से बन सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
पुष्पा के पहले पार्ट में अल्लू अर्जुन लीड रोल में थे. उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना थीं. फिल्म में फहाद फाजिल का भी छोटा लेकिन अहम रोल था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे पार्ट में उनका रोल बड़ा हो सकता है. मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी भले ही कर दिया है लेकिन, रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.
07:46 PM IST