Pushpa: The Rule Box Office Collection: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा:द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. इन रिकॉर्ड्स को आने वाले दिनों में तोड़ना बेहद मुश्किल है. पहले वीकेंड के बाद पुष्पा 2 (हिंदी वर्जन) का कुल कलेक्शन 291 करोड़ रुपए हो गया है. यही नहीं, पुष्पा 2 रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले पुष्पा 2 ने चार दिन में ही वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. 

Pushpa: The Rule Box Office Collection: रविवार को 86 करोड़ रुपए का कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पुष्पा:द रूल ने रविवार को 86 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने गुरुवार को 72 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 59 करोड़ रुपए और शनिवार को 74 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ने नेशनल चेन्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मास सर्किट में नए मानक स्थापित कर दिए हैं. पुष्पा 2 के रिलीज से पहले गुरुवार से रविवार तक की कमाई अवास्तविक, अकल्पनीय और असंभव लगती थी. पुष्पा 2 सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल सेंचुरी पूरी कर लेगी.   

Pushpa: The Rule Box Office Collection: चार दिन में 10 बड़े रिकॉर्ड

  • सभी भाषाओं में सबसे बड़ी पैन-इंडिया ओपनिंग (175 करोड़ रुपए).
  • हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग (72 करोड़ रुपए)
  • हिंदी में अब तक का सबसे बड़ा सिंगल डे (86 करोड़ रुपए)
  • हिंदी में अब तक का सबसे बड़ा 3 दिन का वीकेंड
  • हिंदी में सबसे बड़ा 4 दिन का बढ़ा हुआ वीकेंड (291 करोड़ रुपए)
  • सभी भाषाओं में सबसे बड़ा 3 दिन और 4 दिन का बढ़ा हुआ वीकेंड.
  • दुनिया भर में सबसे बड़ी ओपनिंग (294 करोड़ रुपए).
  • दुनिया भर में ₹400 करोड़, ₹500 करोड़ और ₹600 करोड़ पार करने वाली सबसे तेज़ फिल्म
  • सबसे बड़ी गैर-छुट्टी वाली ओपनिंग (हिंदी और सभी भाषाओं में)
  • भारत में सबसे बड़ा 3-दिन और 4 दिन का गैर-छुट्टी और गैर-त्योहार वाला वीकेंड (सभी भाषाओं में)

वर्ल्ड वाइड 800 करोड़ रुपए, सभी भाषाओं में 529 करोड़ रुपए की कमाई

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक पुष्पा 2 ने लगातार दो दिन वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रुपए कलेक्शन किया है. चार दिन में ही फिल्म 800 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है. वहीं, पहले हफ्ते 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है. सभी भाषाओं में पुष्पा ने 529 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लियाहै. इसमें तेलुगु में 197.7 करोड़ रुपए, तमिल में 31.45 करोड़ रुपए, कन्नड़ में 3.55 करोड़ रुपए और मलयालम में 10.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन शामिल है.