Pathaan Ott Release: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने सिनेमाघरों के साथ-साथ विदेशों में भी काफी धमाल मचाया. फिल्म के 50 दिन पूरे होने के बाद भी यह फिल्म भारत के 800 सिनेमाघरों और दुनिया के 20 देशों के 135 सिनेमाघरों में लगी हुई है. फिल्म जमकर लगातार बंपर कमाई कर रही है. अब इसको लेकर नई खबर है कि यह फिल्म OTT पर तीन भाषाओं में रिलीज हो रही है. 22 मार्च को फिल्म हो रही रीलिज सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) के निर्देशन में बनी फिल्म पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) मुख्य भूमिका में हैं. ये फिल्म इस साल अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी. शाहरुख खान की पठान का क्रेज को देखते हुए  Pathaan अपने रिलीज के तीन महीने बाद 22 मार्च को OTT प्लेटफॉर्म Amazon Prime पर स्ट्रीम करेगी. अमेजन प्राइम ने ट्वीट कर दी जानकारी अमेजन प्राइम वीडियो ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि बहुत जल्द 'पठान' की ओटीटी रिलीज का एलान करेगा.  आज प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एक पोस्टर साझा कर इसकी रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है. प्राइम वीडियो ने लिखा, 'हमें मौसम बिगड़ने का एहसास हो रहा है. पठान, 22 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में.' इस ऐलान के होते ही फैंस बहुत एक्साइटेड हे गए हैं. सभी खुशी से पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.

पठान ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर देखें शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म पठान के ओटीटी अधिकार अमेजन प्राइम वीडियो को भारी भरकम रुपये में बेचे गए.  सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को करीब 100 करोड़ में बेचा गया. पठान ओटीटी स्ट्रीमिंग अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी. फिल्म की ओटीटी रिलीज की तारीख 22 मार्च है. अगर आपके पास प्लेटफॉर्म की सदस्यता है तो आप इसे अपने घर में आराम से ऑनलाइन देख सकते हैं. क्या है फिल्म की कहानी सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा समेत कई कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसकी कहानी इंडियन स्पेशल एजेंट पठान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जिम (जॉन अब्राहम) से देश की रक्षा करने के लिए जी-जान लगा देता है.  फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी है.