Pathaan: सुबह 6 बजे से ही थिएटरों में लग गई किंग खान की 'पठान', एडवांस बुकिंग के मामले में रचा इतिहास
Pathaan Film Released: सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनीं 'पठान' को देखने के लिए फैंस इतने एक्साइटेड हैं कि मेकर्स ने सुबह 6 बजे ही फिल्म को रिलीज करने का फैसला ले लिया था.
Pathaan Film Released: आज बॉलीवुड फैंस के लिए खास दिन है. इस दिन किंग खान की मोस्टअवेटेड फिल्म रिलीज हो गई है. देशभर के सिनेमाघरों में सुबह 6 बजे से ही पठान का पहला शो दिखा दिया है. शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) के मामले में ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दूसरा स्थान पा लिया है. यश राज फिल्म (YRF) प्रोडक्शन की फिल्म KGF- Chapter 2 (Hindi) ने एडवांस बुकिंग में 5.15 लाख की टिकट सेल की थी. जहां पठान ने 5.56 लाख की टिकट सेल की. तो बाहुबली 2 ने 6.50 लाख की टिकट सेल की थी. यानी 'पठान' ने इसी के साथ 'KGF- 2' का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
देशभर के 5,200 स्क्रीन्स (Hindi+ Tamil+ Telugu) में पठान को आज रिलीज कर दिया गया है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनीं 'पठान' को देखने के लिए फैंस इतने एक्साइटेड हैं कि मेकर्स ने सुबह 6 बजे ही फिल्म को रिलीज करने का फैसला ले लिया था. रिपब्लिक डे से एक दिन पहले इस फिल्म को सिनाघरों में रिलीज किया गया है. शाहरुख खान की 'पठान' के रिलीज होते ही अब सबकी निगाहें फिल्म के ओपनिंग डे कलेक्शन पर टिकी हैं.
पहले दिन 'पठान (Pathaan)' कर सकती है इतना कलेक्शन
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम की फिल्म 'पठान' के अर्ली एस्टीमेट की रिपोर्ट सामने आई है, जिसके अनुसार यह फिल्म ओपनिंग डे पर 45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. बता दें कि फिल्म ने केवल एडवांस बुकिंग से ही 50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस हिसाब से यह किसी भी फिल्म के लिए बेहद ही बड़ा आंकड़ा है. हालांकि यह फिल्म के आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं. 'पठान' की कलेक्शन के आधिकारिक आंकड़े आना अभी बाकी है.
इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' साल 2023 की बिगेस्ट ओपनर फिल्म बन गई है. इस फिल्म को पूरी दुनिया में 100 से अधिक देशों में रिलीज किया है. जहां देश के केवल नॉर्थ हिस्से में 'पठान' को 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है तो वहीं विदेशों में फिल्म के लिए 2500 स्क्रीन्स रखी गई हैं. बता दें कि 'पठान' ऐसी पहली भारतीय फिल्म बनी है, जिसके 100 से अधिक देशों में रिलीज किया जाएगा.
क्या है पठान की कहानी
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'पठान' में एक्टर शाहरुख खान स्पाई की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी रॉ की एजेंट का किरदार निभाएंगी. फिल्म में एक्टर जॉन अब्राहम नेगेटिव रोल में हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें