Pathaan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान का क्रेज दर्शकों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. शाहरुख खान ने इस फिल्म के साथ चार साल बाद बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है. पठान (Pathaan Box Office Collection) ने पहले दो दिन में ही करीब 120 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो कि अभी तक किसी भी बॉलीवुड के फिल्म के लिए एक रिकॉर्ड है. इसी के साथ लंबे समय से एक धमाकेदार ब्लॉकबस्टर के लिए तरस रहे बॉलीवुड का इंतजार भी खत्म हो गया है. जिससे एक बार फिर से बॉलीवुड पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बादशाहत कायम हो गई है. 

पठान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Pathaan Box Office Collection)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) ने पहले दो दिन में ही बॉक्स ऑफिसपर 120 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन भारत में कुल 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को पब्लिक हॉलीडे होने के कारण सिनेमाघरों में फैंस और भी ज्यादा आएं. इसके चलते पठान ने दूसे दिन करीब 62-65 करोड़ रुपये का कलेक्शन (Pathaan Box Office Collection) किया है. इसे मिलाकर फिल्म ने पहले दो दिन में ही 120 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

शुक्रवार को भी जारी रहेगा पठान का तूफान

कडेल ने बताया कि शुक्रवार को मिल रहे रूझानों में फिल्म का क्रेज बना हुआ है. शाहरुख खान की पठान (Pathaan) अपने तीसरे दिन भी काफी शानदार प्रदर्शन करने वाली है और 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई (Pathaan Box Office Collection) कर सकती है. 

 

कैसी है पठान (Pathaan Review)

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) को ब्लॉकबस्टर बताया. उन्होंने कहा कि पठान में स्टार पावर, स्टाइल, स्केल, गाने, सोल, मैटेरियल और सरप्राइज सब कुछ है और सबसे जरूरी बात है कि यह शाहरुख खान का शानदार कमबैक है. पठान 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी.    

 

कैसी है परफॉरमेंस

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) ने बताया कि पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की परफॉरमेंस बहुत ही जबरदस्त है. एक जासूस के रूप में उनका स्वैग, चार्म और ह्यूमर बहुत ही आकर्षक है, जो उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है. शाहरुख एक्शन और इमोशनल- दोनों ही सीन में चमकते हैं. जॉन अब्राहम (John Abhraham) एक बार फिर से धूम का जादू दोहराते हैं और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अपने पूरे फॉर्म में हैं. सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन एक्सीलेंट है, उनकी स्टोरीटेलिंग भी शानदार है. फास्ट पेस वाला स्क्रीनप्ले दर्शकों को पूरा टाइम अपने सीट पर बांध के रखता है.