OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर Mrs Undercover सहित ये फिल्में और वेब सीरीज का होगा राज, देखें पूरी लिस्ट
OTT Release This Week: इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राधिका आप्टे की मिसेज अंडरकवर, किच्चा सुदीप की कब्जा सहित ये शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं.
OTT Release This Week: ओटीटी लवर्स के लिए ये वीकेंड बहुत खास होने वाला है. इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई सारी बेहतरीन फिल्म और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है. इसमें दर्शकों को एक्शन से लेकर इमोशन और रोमांस से लेकर थ्रिलर तक का तड़का मिलने वाला है. राधिका आप्टे की स्पाई कॉमेडी 'मिसेज अंडरकवर' हो या किच्चा सुदीप की 'Kabzaa' या आपारशक्ति खुराना की 'Jubilee' सहित ये बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आ रही हैं.
मिसेज अंडरकवर (MRS Undercover)
राधिका आप्टे की स्पाई कॉमेडी मिसेज अंडरकवर (Mrs Undercover) 14 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर आने वाली है, जिसमें वो एक हाउसवाइफ और सीक्रेट एजेंट का किरदार निभा रही हैं. फिल्म सुमित व्यास और राजेश शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. इसे अबीर सेनगुप्ता ने डायरेक्टर किया है.
प्रोजापति (Projapati)
प्रोजापति (Projapati) एक 65 वर्षीय पिता (मिथुन चक्रवर्ती) की कहानी है जिसका एकमात्र सपना अपने बेटे (देव) की शादी करना और उसका घर बसाना है. फिल्म को अविजीत सेन ने डायरेक्ट किया है. प्रोजापति 14 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी.
जुबली (Jubilee)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीरिएड ड्रामा जुबली (Jubilee) का पहला पार्ट 7 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियों पर रिलीज हो चुका है, जिसके दूसरे पार्ट का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह अमेजन प्राइम वीडियों पर 14 अप्रैल को आ रहा है. इस शो में अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना, प्रोसेनजीत चटर्जी सहित कई अन्य नामचीन कलाकार हैं.
कब्जा (Kabzaa)
कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म 'अंडरवर्ल्ड का कब्जा' (Kabzaa) 14 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो रही है. इसे हिंदी के साथ कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:11 PM IST