Oscars 2023: RRR के बाद दीपिका पादुकोण ने बढ़ाया भारत का मान, ऑस्कर समारोह में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Oscars 2023: इस साल ऑस्कर अवार्ड्स में भारत को एक और गौरव का मौका मिल गया है. भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 95th Academy Awards में प्रेजेंटर के तौर पर बुलाया गया है.
(Source: Deepika Instagram)
(Source: Deepika Instagram)
Oscars 2023: भारत के लिए इस साल ऑस्कर अवार्ड्स काफी खास रहने वाला है. RRR के Naatu Naatu सॉन्ग को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इसके साथ ही दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी भारत को ऑस्कर इवेंट्स के लिए एक गौरव का मौका दे दिया है. 95th Academy Awards ने ट्वीट कर बताया कि दीपिका पादुकोण को ऑस्कर 2023 में प्रेजेंटर के रूप में बुलाया है. दीपिका पादुकोण ने भी इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर दी.
लिस्ट में शामिल हैं ये सितारे
दीपिका पादुकोण के साथ इवेंट में दुनियाभर के नामी कलाकारों को ये मौका मिला है. इस लिस्ट में सूची में ड्वेन जॉनसन, माइकल बी जॉर्डन, रिज अहमद, एमिली ब्लंट, ग्लेन क्लोज़, ट्रॉय कोत्सुर, ड्वेन जॉनसन, जेनिफर कोनेली, सैमुअल एल जैक्सन, मेलिसा मैककार्थी, जो सलदाना, डॉनी येन, जोनाथन मेजर्स और क्वेस्टलोवे भी शामिल हैं.
Meet your first slate of presenters for the 95th Oscars.
— The Academy (@TheAcademy) March 2, 2023
Tune into ABC to watch the Oscars LIVE on Sunday, March 12th at 8e/5p! #Oscars95 pic.twitter.com/U87WDh88MR
कब होगा ऑस्कर (Oscars 2023 Date)
TRENDING NOW
बता दें कि 95वां अकादमी पुरस्कार (95th Academy Awards) 12 मार्च (भारत में 13 मार्च) को लॉस एंजिल्स के डॉली थिएटर में आयोजित किया जाएगा.
ऑस्कर में भारत की दावेदारी
ऑस्कर में भारत के लिए यह एक खास साल है. इस बार, केवल एक नहीं, बल्कि तीन महत्वपूर्ण भारतीय फिल्में प्रतिष्ठित ऑस्कर अवार्ड्स 2023 के लिए नॉमिनेट की गई हैं. एस एस राजामौली की फिल्म 'RRR' अपने डांस सॉन्ग नातू नातु (Naatu Naatu) के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए शॉर्टलिस्ट की गई है. Naatu Naatu को इस साल की शुरुआत में इसी कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी मिल चुका है.
इसके अलावा शौनक सेन (Shaunak Sen) की 'ऑल दैट ब्रीथ्स' (All That Breathes) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री डॉक्यूमेंट्री फिल्म और गुनीत मोंगा (Guneet Monga) की द एलिफेंट व्हिस्परर्स (The Elephant Whisperers) को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट के लिए नॉमिनेट किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:58 PM IST