Oscar Nomination 2023: ऑस्कर 2023 नॉमिनेशन आज, इन फिल्मों से लोगों को उम्मीद, जानिए कब और कहां देख सकेंगे Streaming
Oscar Nomination 2023: ऑस्कर 2023 के नॉमिनेशन की घोषणा 24 जनवरी को शाम 7 बजे की जाएगी. फिल्म का 'नाटू नाटू' गाना नॉमिनेटेड है.
Oscar Nominations 2023: ऑस्कर 2023 का सभी को इंतजार है. मंगलवार को ऑस्कर ने अपनी नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी है. इसमें भारत की कुछ बेहतरीन फिल्मों को भी नॉमिनेट किया गया है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर के लिए 301 फीचर फिल्मों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में एसएस राजामौली की 'आरआरआर', संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी', विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' को शामिल किया गया है. भारतीय फिल्में भी अवॉर्ड शो में शॉर्टलिस्टिड की गई हैं. आइए जानते हैं कि इन नॉमिनेशन्स के इवेंट को आप किस तरह लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे और भारत की किन फिल्मों के पास इस बार नॉमिनेशन का चांस है...
कब और कहां देखें लाइव इस शो को विदेशी ऑडियंस एबीसी.कॉम और हुलु टीवी पर लाइव देख सकते हैं. वहीं सैमुअल गोल्डविन थिएटर ऑफ एकेडमी से अहमद और विलियम्स ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन की लाइव घोषणा करेंगे. जिसे भारतीय लोग फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर लाइव देख सकेंगे. भारत की 4 फिल्में हुई है शॉर्टलिस्ट इस बार ऑस्कर के लिए भारत से कई फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’, गुजराती फिल्म ‘छेलो शो’, ‘ऑल द ऑल ब्रीथ्स’ और ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्स’ शामिल हैं. ऑस्कर अवॉर्ड नॉमिनेशन की लाइव अनाउंसमेंट सैमुअल गोल्डविन थिएटर ऑफ एकेडमी से अहमद और विलियम्स करेंगे. भारतीय ऑडियंस फेसबुक, ट्विटर और यू-ट्यूब पर ये देख सकते हैं. कहां देख सकते हैं ऑस्कर नॉमिनेशन ऑस्कर नॉमिनेशन लिस्ट का लाइव टेलीकास्ट 24 जनवरी यानी आज कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स थिएटर से सुबह 8 बजे किया जाएगा जो भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे होगा. आज तक 3 फिल्में ही बना पाईं हैं आखिरी लिस्ट में जगह भारत की तरफ से भेजी जाने वाली फिल्मों में से अब तक सिर्फ तीन फिल्में आखिरी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं. जिसमें 'मदर इंडिया', 'सलाम बॉम्बे' और 'लगान' शामिल हैं. क्या है ऑस्कर अवार्ड ऑस्कर अवार्ड एक प्रतिष्ठित पुरस्कार है, जिसे फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन व्यक्तित्वों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है. इस बार 95वां एकेडमी अवॉर्ड्स आयोजित होने वाला है.