Oppenheimer vs Barbie: बॉक्स ऑफिस पर नोलन ने पहले वीकेंड में किया ₹50 करोड़ का धमाका, बार्बी का क्रेज भी कम नहीं
Oppenheimer vs Barbie: बॉक्स ऑफिस पर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की ओपेनहाइमर (Oppenheimer) और ग्रेटा गेरविग (Greta Gerwig) की फिल्म बार्बी (Barbie) में कड़ा टक्कर देखने को मिल रहा है.
Oppenheimer vs Barbie: बॉक्स ऑफिस के लिए ये वीकेंड काफी शानदार रहा है, जिससे सिनेमाघरों के मालिकों की चांदी हो गई है. हॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशक माने जाने वाले क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की ओपेनहाइमर (Oppenheimer) और ग्रेटा गेरविग (Greta Gerwig) की फिल्म बार्बी (Barbie) एक साथ रिलीज हो गई है, जिसका फैंस को लंबे समय से इंतजार था. भारत में इन दोनों फिल्मों की टक्कर में ओपेनहाइमर कहीं आगे निकलते नजर आ रहे हैं, लेकिन अगर ग्लोबल कलेक्शन की बात करें, बार्बी नोलन की फिल्म पर भारी पड़ती नजर आ रही है.
किसने की कितनी कमाई
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल (Sumit Kadel) ने बताया कि Christopher Nolan की ओपेनहाइमर (Oppenheimer) ने पहले वीकेंड में भारत के अंदर 50 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने 80.5 मिलियन डॉलर, इंटरनेशनल 93.7 मिलियन डॉलर और वर्ल्डवाइड 174.2 मिलियन डॉलर की कमाई की है.
वहीं, अगर बार्बी (Barbie) के कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने पहले वीकेंड में 18.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने 155 मिलियन डॉलर, इंटरनेशनल 182 मिलियन डॉलर और वर्ल्डवाइड 377 मिलियन डॉलर की कमाई की है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें