क्राइम और थ्रिलर का मिलेगा ओवरडोज, दिल्ली क्राइम 2, क्रिमिनल जस्टिस 3 और महारानी 2 के बीच होगा मुकाबला, इस वीकेंड क्या देखेंगे आप?
OTT Release this week: क्राइम और सस्पेंस के दीवानों के लिए यह हफ्ता काफी खास होने वाला है. इस वीकेंड नेटफ्लिक्स पर दिल्ली क्राइम 2, हॉटस्टार पर क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 3 और सोनी लिव पर महारानी का सीजन 2 आ रहा है.
OTT Release this week: अगर आपको भी क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर का शौक है, तो इस हफ्ते आपको एंटरटेनमेंट का ओवरडोज मिलने वाला है. इस हफ्ते एक-दो नहीं पूरे तीन पापुलर वेब सीरीज अपने अगले सीजन के साथ वापस आ रहे हैं, जिनके पहले के सीजन को लोगों ने बहुत प्यार दिया है. इसमें नेटफ्लिक्स की दिल्ली क्राइम 2, हॉटस्टार पर क्रिमिनल जस्टिस का सीजन 3 और सोनी लिव पर महारानी का सीजन 2 शामिल है. वहीं अगर आप यही एक्शन बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, तो आप तेलुगू सिनेमा के चहेते सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की लाइगर को देख सकते हैं.
दिल्ली क्राइम 2 (Delhi Crime 2)
दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) ने अपने पहले सीजन में फैंस को दीवाना बना दिया था. दिल्ली के निर्भया रेप केस पर आधारित इस सीरीज ने कई सारे अवॉर्ड्स को भी हासिल किया था. इसका दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर 26 अगस्त को आ चुका है. पिछली बार की ही तरह इस बार भी शेफाली शाह मुख्य भूमिका में हैं. इस बार कहानी बुजुर्गों को निशाना बना रहे कच्छा बनियान गिरोह की है.
क्रिमिनल जस्टिस 3 (Criminal Justice 3)
ओटीटी की दुनिया के शहंशाह बने पंकज त्रिपाठी एक बार फिर से क्रिमिनल जस्टिस के साथ वापस आ रहे है. इसके पहले भी दो सीजन आ चुके हैं. इस बार भी वह वकील माधव मिश्रा के किरदार में हैं. इसके निर्देशक रोहन सिप्पी हैं. सीरीज में उनके साथ श्वेता बसु, पूरब कोहली,स्वास्तिका मुखर्जी आदि हैं. इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर 26 अगस्त को रीलीज कर दिया गया है.
महारानी 2 (Maharani 2)
हाल ही में बिहार की राजनीति में एक बड़ा सियासी खेल देखने को मिला है. उसी बिहार की राजनीति पर आधारित एक वेब सीरीज महारानी सीजन 2 25 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आ रहा है. सुभाष कपूर के इस शो में हुमा कुरैशी मुख्य किरदार निभा रही हैं.
लाइगर (Liger)
तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) की पहली पैन इंडिया फिल्म लाइगर (Liger) 25 अगस्त को सिनेमाघरों में आ चुकी है. इसमें अनन्या पांडे उनके साथ मुख्य भूमिका में हैं. इसका निर्देशन पुरी जगन्नाथ (Puri Jagannadh) ने किया है.