Box Office: बॉक्स ऑफिस पर 'जुग जुग जियो' का कमाल जारी, अब तक कमा लिए इतने करोड़
JugJugg Jeeyo Box Office Collection: बॉलीवुड फिल्मों को पहले की तरह रिस्पांस नहीं मिल रहा था. लेकिन भूल भुलैया 2 और अब जुग जुग जियो दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल होती दिखाई पड़ रही है.
JugJugg Jeeyo Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर बॉलीवुड फिल्मों का कमाल देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ समय से साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करती रही है, जबकि बॉलीवुड फिल्मों को पहले की तरह रिस्पांस नहीं मिल रहा था. लेकिन भूल भुलैया 2 और अब जुग जुग जियो दर्शकों को थिएटर तक खींचने में सफल होती दिखाई पड़ रही है. इन दोनों ही फिल्मों ने अच्छा खासा कारोबार किया है.
राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जुग जुग जियो’ पिछले महीने 24 जून को रिलीज की गई थी. फिल्म की कमाई में हर दिन के साथ इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में आने वाले दिनों में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा रकम अपने नाम कर सकती है. हालांकि, फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल होने से अभी भी काफी दूर है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
फिल्म ने कमा लिए इतने करोड़
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर इस फिल्म के रविवार तक हुए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है. तरण ने ट्वीट कर बताया कि इस फिल्म ने रविवार तक कुल 67.54 करोड़ का कारोबार कर लिया है. सोमवार को फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमाए. लिहाजा इस फिल्म की अब तक की टोटल कमाई 69.54 करोड़ हो चुकी है.
करीब 100 करोड़ की लागत की बनी है फिल्म
फिल्म को दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद और जयपुर में काफी अच्छा रिस्पांस मिला है. करीब 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म को देशभर में 3375 स्क्रीन पर और विदेश में 1014 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. कुछ एनालिटिक्स और दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई है. फिल्म में सबसे ज्यादा अनिल कपूर के काम को पसंद किया जा रहा है.