Jawan Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म जवान का हिंदी वर्जन बॉक्स ऑफिस पर तीसरे हफ्ते 500 करोड़ रुपए के कलेक्शन से चंद कदम दूर है. सभी भाषाओं की कमाई मिला दें तो जवान ने गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, हिंदी भाषा में फिल्म तेजी से पठान को पीछे छोड़ने की तरफ बढ़ रही है. जवान इस साल शाहरुख खान की दूसरी 500 करोड़ी फिल्म बन पहले ही बन चुकी है. वहीं, 600 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल होने के लिए जवान के लिए ये हफ्ता बेहद अहम माना जा रहा है. जानिए कितना हुआ जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.

Jawan Box Office Collection, Third Saturday: तीसरे शनिवार को कमाए 11.50 करोड़ रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान के हिंदी वर्जन ने तीसरे हफ्ते शनिवार को 11.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. इससे पहले तीसरे शुक्रवार को 7.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. जवान के हिंदी वर्जन का कुल कलेक्शन 492.04 करोड़ रुपए हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक जवान हर हाल में तीसरे रविवार को 500 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी. पठान, गदर 2 के बाद जवान तीसरी फिल्म होगी जो साल 2023 में 500 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन करेगी.   

Jawan Box Office Collection: तमिल और तेलुगु वर्जन ने कमाए 56.21 करोड़ रुपए

जवान के तमिल और तेलुगु वर्जन ने अभी तक 56.21 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.  सभी भाषाओं में जवान ने 548.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तीसरे शनिवार फिल्म ने 75 लाख रुपए कमाए थे. तीसरे हफ्ते शुक्रवार को 51 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. जवान फिल्म यदि 18वें दिन 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन करती है तो सबसे जल्दी 500 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. गदर 2 ने 24 दिन और बाहुबली 2 ने 34 दिन में 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जवान फिल्म के लिए ये हफ्ता बेहद अहम माना जा रहा है. 28 सितंबर को फुकरे 3 रिलीज हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. फुकरे फ्रेंचाइजी के पहले दो पार्ट काफी सफल रहे थे. इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर भी 28 सितंबर को ही रिलीज हो रही है.