Jawan Box Office Day 2: दूसरे दिन तेज हुई जवान की दहाड़, बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी पूरी, जानें कलेक्शन
Jawan Box Office Collection, Day 2:शाहरुख खान की फिल्म जवान हर दिन पठान से ज्यादा कलेक्शन कर रही है. जवान फिल्म ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगाई है. जानिए दो दिनों में कितना हुआ जवान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Jawan Box Office Collection Day 2: शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस के हर रिकॉर्ड को ध्वस्त कर रही है. जवान के जरिए शाहरुख खान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बॉलीवुड के बादशाह हैं. फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 129.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. वहीं, कामकाजी दिन होने के बावजूद शुक्रवार को भी जवान ने बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगाई है. भारत के अलावा विदेश में भी फिल्म का डंका बज रहा है.
Jawan Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक जवान फिल्म ने दूसरे दिन सभी भाषाओं में 53.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. हिंदी वर्जन ने 46.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. तमिल वर्जन और तेलुगु वर्जन में सात करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. दो दिन बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 128 करोड़ रुपए हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक दूसरे दिन नेशनल मल्टीप्लेक्स में फिल्म ने 22.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पीवीआर और आईनॉक्स में 17.90 करोड़ रुपए, सिनेपॉलिस में 4.55 करोड़ रुपए की कमाई की है.
Jawan Box Office Collection Day 2: विदेश में भी टूटे कमाई के रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान कई अंतरराष्ट्रीय बाजार में जबरदस्त कमाई कर रही है. दूसरा दिन भी जवान के लिए एतिहासिक रहा है. ब्रिटेन में 6.41 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया में दो दिन में 4.77 करोड़ रुपए और न्यूजीलैंड में 96.06 लाख रुपए का कलेक्शन किया है. इसके अलावा जर्मनी में 2.64 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके अलावा मूवी मैक्स में फिल्म ने 70.50 लाख रुपए, मिराज में 1.67 करोड़ रुपए की कमाई की है.
Jawan Box Office Collection Day 2: तीसरे दिन हो सकती है इतनी कमाई
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक जवान फिल्म की सुनामी तीसरे दिन भी जारी है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म ने सुबह के शोज में 70 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ दर्ज की है. वहीं, पूरे दिन 50 फीसदी तक ग्रोथ दर्ज कर सकती है. फिल्म दूसरे दिन सभी वर्जन में 75 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने दोपहर 12.30 बजे तक 21.25 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. पीवीआर आईनॉक्स में 16.75 करोड़ रुपए, सिनेपॉलिस में 4.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. शनिवार दोपहर 11.45 बजे मूवी मैक्स 60 लाख रुपए, दोपहर 12 बजे तक मिराज में 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है.