Jawan Box Office Collection, Day 1: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. जवान पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. फिल्म  ने पठान के कलेक्शन को काफी पीछे छोड़ दिया है. भारत ही नहीं विदेश में भी जवान का डंका बज रहा है. केवल नेशनल चेन्स में ही फिल्म ने 29.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. जवान के आगे सनी देओल की फिल्म गदर 2 भी बौनी साबित हुई है. जानिए पहले दिन कितना हुआ है जवान का कलेक्शन.

Jawan Box Office Collection, Day 1: पहले दिन बनी सबसे बड़ी फिल्म, लगाई बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के मुताबिक जवान सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन गई है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार जवान ने पहले दिन 70 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 120 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसी के साथ शाहरुख खान पहले बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं, जिनकी दो फिल्मों ने पहले दिन 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. जवान से पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान 57 करोड़ रुपए, केजीएफ 2 ने 53.95 करोड़ रुपए, वॉर ने 53.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

Jawan Box Office Collection, Day 1: नेशनल चेन्स में बेहतरीन कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान ने गुरुवार रात 10.45 बजे तक 29.40 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पीवीआर और आईनॉक्स में 23.50 करोड़ रुपए, सिनेपॉलिस में 5.90 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं, रात 8.30 बजे तक मूवी मैक्स में 90 लाख रुपए की कमाई की है. इससे पहले पठान ने पहले दिन नेशनल चेन्स में 27.02 करोड़ रुपए, केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन ने 22.15 करोड़ रुपए और वॉर ने 19.67 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जवान ने इससे पहले एडवांस बुकिंग के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. केवल नेशनल चेन्स में ही फिल्म के साढ़े पांच लाख टिकट्स बुक हो चुके थे. जवान में शाहरुख खान के अपोजिट नयनतारा हैं. इसके अलावा फिल्म में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.