Jawan Box Office Collection Day 6: शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. यह फिल्म लगातार हर दिन बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. बात इस फिल्म की कमाई की करें तो फिल्म ने मदज 6 दिन में 600 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म ने सिर्फ भारत में अबतक 300 से ज्यादा की कमाई की है.

कई फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड जवान 7 सितंबर को बॉक्सऑफिस पर रिलीज हुई थी. रिलीज के पहले ही इस फिल्म की एडवांस में कई दिनों तक के टिकट बुक हो चुके थे. जवान रविवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रविवार को सबसे बड़ा कलेक्शन हासिल करने वाली फिल्मों की सूची में एसएस राजामौली की आरआरआर (102.30 करोड़ रुपये), प्रभास की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (93 करोड़ रुपये), और यश और संजय दत्त के नेतृत्व वाली केजीएफ: चैप्टर 2 (91.75 करोड़ रुपये) शामिल हैं.   जानें फिल्म का अबतक का कलेक्शन ट्रेड एनालिस्ट सुमिट कादेल के मुताबिक जवान फिल्म भारत में अब तक 318 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.फिल्म ने 6ठे दिन 26.12 की कमाई की है. पांचवें दिन की 11.85 करोड़ की कमाई. वहीं चौथे दिन हिंदी में 71 करोड़ और तमिल और तेलुगू मिलाकर 10.25 करोड़ की कमाई की है.  रिलीज के दिन यानी की 7 सितंबर को इस फिल्म ने हिंदी में 46.23 करोड़ की कमाई की और तमिल-तेलुगू में इसका कलेक्शन 7 करोड़ रहा. बात शनिवार की करें तो इस जवान ने हिंदी में 68.75 करोड़ का बिजनेस किया और तमिल-तेलुगू में इसका कलेक्शन 9.11 करोड़ रुपये रहा. एडवांस टिकट से 3.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन इस फिल्म को वर्ल्डवाइड का भी काफी अच्छी कमाई कर रही है. अमेरिका में एडवांस बुकिंग के जरिए इस फिल्म ने 3.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अमेरिका के 524 लोकेशन में 2050 शोज के 26765 टिकटों की बिक्री हुई है. जवान को साउथ के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा हैं. जानें गदर फिल्म का अब तक का कलेक्शन वहीं बात गदर की करें तो इस फिल्म ने अब तक 516 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म ने बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बात कमाई की करें तो इस फिल्म ने पहले सप्ताह 284.63 करोड़, दूसरे सप्ताह 134.47 करोड़ की कमाई, तीसरे सप्ताह 63.35 करोड़, चौथे सप्ताह 27.55 करोड़ की कमाई की है. जवान के रिलीज के बाद से इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है.