JAWAAN BOX OFFICE COLLECTION: पांचवे दिन भी जवान कर रही बंपर कमाई, अब तक 316 करोड़ का हुआ कलेक्शन
Jawan Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर पर जवान लगातार बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने अब तक भारत में 316 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी.
Jawan Box Office Collection Day 5: Jawan Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर पर जवान लगातार बंपर कमाई कर रही है. इस फिल्म ने अब तक भारत में 316 करोड़ की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी. यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई है. तो चलिए जानते हैं अब तक का कलेक्शन.
जानें फिल्म का अबतक का कलेक्शन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक जवान फिल्म भारत में अब तक 316 करोड़ की कमाई कर चुकी है.फिल्म ने पांचवें दिन की 11.85 करोड़ की कमाई. वहीं चौथे दिन हिंदी में 71 करोड़ और तमिल और तेलुगू मिलाकर 10.25 करोड़ की कमाई की है. रिलीज के दिन यानी की 7 सितंबर को इस फिल्म ने हिंदी में 46.23 करोड़ की कमाई की और तमिल-तेलुगू में इसका कलेक्शन 7 करोड़ रहा. बात शनिवार की करें तो इस जवान ने हिंदी में 68.75 करोड़ का बिजनेस किया और तमिल-तेलुगू में इसका कलेक्शन 9.11 करोड़ रुपये रहा.
कई फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड
इसके साथ ही जवान रविवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. रविवार को सबसे बड़ा कलेक्शन हासिल करने वाली फिल्मों की सूची में एसएस राजामौली की आरआरआर (102.30 करोड़ रुपये), प्रभास की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (93 करोड़ रुपये), और यश और संजय दत्त के नेतृत्व वाली केजीएफ: चैप्टर 2 (91.75 करोड़ रुपये) शामिल हैं.एडवांस टिकट ने किया 3.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन
इस फिल्म को वर्ल्डवाइड का भी काफी अच्छी कमाई कर रही है. अमेरिका में एडवांस बुकिंग के जरिए इस फिल्म ने 3.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अमेरिका के 524 लोकेशन में 2050 शोज के 26765 टिकटों की बिक्री हुई है. जवान को साउथ के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा हैं.
जानें गदर फिल्म का अब तक का कलेक्शन वहीं बात गदर की करें तो इस फिल्म ने अब तक 514.60 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म ने बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बात कमाई की करें तो इस फिल्म ने पहले सप्ताह 284.63 करोड़, दूसरे सप्ताह 134.47 करोड़ की कमाई, तीसरे सप्ताह 63.35 करोड़, चौथे सप्ताह 27.55 करोड़ की कमाई की है. जवान के रिलीज के बाद से इस फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है.