Jawan Advance Booking: शाहरुख खान की फिल्म जवान की रिलीज का काउंटडाउन शुरू हो गया है. फिल्म को एडवांस बुकिंग में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म जल्द ही पठान के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है.  नेशनल चेन्स और सिंगल स्क्रीन्स दोनों में ही फिल्म की बंपर बुकिंग हो रही है. हिंदी पट्टी के अलावा साउथ और विदेश खासकर अमेरिका में भी एडवांस बुकिंग में फैंस टिकट बुक कर रहे हैं. 

Jawan Advance Booking: एडवांस बुकिंग के जरिए 14.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयाबालन के मुताबिक पठान ने भारत में पांच लाख टिकट्स की बिक्री कर ली है. सिंगल स्क्रीन, मल्टीप्लेक्स और नेशनल चेन्स को मिलाकर फिल्म के कुल पांच लाख 17 हजार, 700 टिकट्स बिक चुके हैं. एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने ग्रॉस 14.47 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. दिल्ली एनसीआर में 39,535 टिकट्स बिके हैं. मुंबई में 39,600, बेंगलुरु में 39,325, हैदराबाद में 58,898 और कोलकाता में 40,035 टिकट्स बिक चुके हैं. 

Jawan Advance Booking: नेशनल चेन्स में दो लाख 22 हजार टिकट्स की बुकिंग

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सोमवार सुबह 10.45 बजे तक जवान के दो लाख 46 हजार टिकट बिक चुके हैं. पीवीआर और आईनॉक्स में 02,03,000, सिनेपॉलिस में 43 हजार टिकट बिक चुके हैं.  नेशनल चेन के आलावा नॉन नेशनल चेन्स सिनेमा और सिंगल स्क्रीन्स में भी बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. दिल्ली, यूपी, राजस्थान, बिहार और हिंदी पट्टी ने अनुमान से काफी अधिक नतीजे दिखाए हैं. भारी डिमांड के कारण कई एग्जीबिटर्स टायर 2 सेंटर में शो सुबह छह बजे से शुरू कर रहे हैं.    

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

भारत के अलावा अमेरिका में भी फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने अमेरिका में 3.32 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. अमेरिका के 524 लोकेशन में 2050 शोज के 26765 टिकट्स की बिक्री हुई है. वहीं, तमिलनाडु में 30,537 टिकट्स बिक चुके हैं. इनमें से 22,513 टिकट्स केवल राजधानी चेन्नई में बिके हैं. जवान को साउथ के डायरेक्टर एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा हैं.