Jawan Final Advance Booking, Box Office Prediction: शाहरुख खान के फैंस का इंतजार आज (सात सितंबर) को खत्म होने जा रहा है. फिल्म जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. साल 2023 में शाहरुख खान की ये दूसरी फिल्म है. इससे पहले पठान ने बॉक्स ऑफिस पर 540 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया था. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में केवल नेशनल चेन्स में ही साढ़े पांच लाख से अधिक टिकटों की बुकिंग का रिकॉर्ड बना दिया है. ऐसे में ट्रेड एनिलास्ट उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म पहले दिन पठान का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड तोड़ देगी. 

Jawan Final Advance Booking, Box Office Prediction: बाहुबली 2 के बाद बनी दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक एडवांस बुकिंग में नेशनल चेन्स में जवान के 5,57,000 के टिकट्स बुक हो चुके हैं. पीवीआर और आईनॉक्स में 4,48,000 टिकट और सिनेपॉलिस में 1,09,000 टिकट बुक हो चुके हैं. नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग के मामले में जवान सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. जवान ने पठान (5,56,000), केजीएफ चैप्टर 2 (5,15,000), वॉर (4,10,000) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवान से आगे केवल बाहुबली 2 (6,50,000) है. हिंदी पट्टी के अलावा साउथ खासकर चेन्नई में फिल्म के 97,773 टिकट बुक हुए हैं. 

Jawan Final Advance Booking, Box Office Prediction: पठान का ओपनिंग डे रिकॉर्ड टूटना तय?

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक जवान का हिंदी वर्जन पहले दिन 60 से 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकता है. वहीं, तमिल और तेलुगु वर्जन 10 से 15 करोड़ रुपए के कलेक्शन कर सकते हैं. पहले दिन जवान की कुल कमाई 75 करोड़ रुपए हो सकती है. जवान को चार दिन का वीकेंड मिल रहा है. ऐसे में यदि फिल्म को पॉजीटिव माउथ पब्लिसिटी मिलती है तो पहले वीकेंड के बाद जवान 250 से 300 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. गौरतलब है कि पठान ने पहले दिन 57 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पहले वीकेंड के बाद 280.75 करोड़ रुपए कमाए थे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जवान ने एडवांस बुकिंग के जरिेए ही 30 से 32 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फर्स्ट शो से पहले 35 करोड़ रुपए की कमाई कर लेगी. गौरतलब है कि जवान फिल्म के फर्स्ट शो कई जगह पर सुबह छह बजे तो कई जगह पर सुबह साढ़े पांच बजे से ही शुरू हो रहे हैं.