Gadar 2 BOX OFFICE COLLECTION: 400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई गदर-2, जानें अब तक का कलेक्शन
Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने अब तक लगभग 400 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
Gadar 2 BOX OFFICE COLLECTION: 400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई गदर-2, जानें अब तक का कलेक्शन
Gadar 2 BOX OFFICE COLLECTION: 400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई गदर-2, जानें अब तक का कलेक्शन
Gadar 2 Box Office Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने अब तक लगभग 400 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इस फिल्म ने पहले दिन ही 55.40 करोड़ का बिजनेस किया था. अब तक फिल्म ने 490 करोड़ की कमाई की है.
#Gadar2 - The Katha of Box Office DESTRUCTION CONTINUES !
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 22, 2023
Film will join 400 Cr Club Today
DAY 11 - ₹ 13.50 cr
Total - ₹ 388 .60 cr nett#SunnyDeol pic.twitter.com/l9bU5h7xes
फिल्म ने अब तक 388.60 करोड़ की कमाई की
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक, इस फिल्म ने सोमवार को 13.50 करोड़ का बिजनेस किया है. दूसरे रविवार को लगभग 38.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गदर 2 का कुल कलेक्शन 375.10 करोड़ रुपए हो गया है. गदर 2 सबसे ज्यादा कमाई वाली पांचवीं फिल्म बन गई है. वहीं अगर पठान और Gadar2 की बात करें तो पठान ने वर्ल्डवाइड ₹ 1050 करोड़ की कमाई की थी. वहीं गदर 2 ने अब तक वर्ल्डवाइड लगभग ₹490 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
जानें OMG 2 का कलेक्शन
OMG 2 फिल्म ने अब तक 114 करोड़ रुपये की कमाई की है. रविवार को इस फिल्म का कलेक्शन 12-13 करोड़ था.वहीं हर दिन की बात करें तो शुक्रवार को फिल्म ने 10.26 करोड़, शनिवार को 15.30 करोड़, रविवार को 17.55 करोड़, सोमवार को 12.06, मंगलवार को 17.10 करोड़ की कमाई की है. गदर 2 से क्लैश के बावजूद फिल्म ने बेहतरीन कमाई की है. गदर 2 जहां 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. वहीं, ओह माय गॉड 2 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
Another Strong Day Loading for #OMG2 - Second Sunday collection would be in the range of ₹ 12-13 cr nett which’ll take its 10 days total to ₹ 114 cr nett. ₹ 140- 150 cr lifetime is confirmed from here on.. Success of this film will be discussed as a case study for many… — Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 20, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
04:30 PM IST