Gadar 2 BOX Collection: जल्द 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी गदर-2 ! 23वें दिन की इतनी कमाई
Gadar 2 BOX Collection: गदर 2 लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अब तक यह फिल्म 493.37 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
Gadar 2 BOX Collection: जल्द 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी गदर-2 ! 23वें दिन की इतनी कमाई
Gadar 2 BOX Collection: जल्द 500 करोड़ के क्लब में शामिल होगी गदर-2 ! 23वें दिन की इतनी कमाई
Gadar 2 BOX Collection: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर- 2 लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह फिल्म रिलीज के 23वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अब तक इस फिल्म ने 493.37 करोड़ की कमाई कर चुकी है और 500 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल होने वाली है.
500 NOT OUT *TODAY*… #Gadar2 will cross the historic ₹ 500 cr mark TODAY [Sun]… Next target: #Baahubali2 #Hindi… THIRD film to cross ₹ 500 cr [Nett BOC], after #Baahubali2 #Hindi [2017] and #Pathaan [2023]… [Week 4] Fri 5.20 cr, Sat 5.72 cr. Total: ₹ 493.37 cr. #India biz.… pic.twitter.com/8UMN4Bp7yL
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2023
जानें अब तक गदर-2 फिल्म की कमाई
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' का क्रेज दर्शकों में बना हुआ है. इस फिल्म ने पहले दिन ही 55.40 करोड़ का बिजनेस किया था. अब तक फिल्म ने 493.37 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
यहां जानें फिल्मों का रिकॉर्ड
पठान फिल्म रिलीज के 28 वें दिन 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई थी. वहीं बाहुबली 34वें दिन 500 करोड़ कमा पाई थी. बात गदर 2 की करें तो फिल्म के रिलीज का आज 24वां दिन है. इस फिल्म ने अब तक 493.37 करोड़ की कमाई की है.
500 NOT OUT *TODAY*… #Gadar2 will cross the historic ₹ 500 cr mark TODAY [Sun]… Next target: #Baahubali2 #Hindi… THIRD film to cross ₹ 500 cr [Nett BOC], after #Baahubali2 #Hindi [2017] and #Pathaan [2023]… [Week 4] Fri 5.20 cr, Sat 5.72 cr. Total: ₹ 493.37 cr. #India biz.… pic.twitter.com/8UMN4Bp7yL
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2023
जानें फिल्म ड्रीम गर्ल 2 की अब तक की कमाई
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने अब तक 75 करोड़ का बिजनेस किया है. इस फिल्म ने गुरुवार को 7.50 करोड़ रुपए, शुक्रवार को 10.69 करोड़ रुपए, शनिवार को 14.02 करोड़ रुपए, रविवार को 16 करोड़ रुपए, सोमवार को 5.42 करोड़ रुपए, मंगलवार को 5.87 करोड़ रुपए और बुधवार को 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. पहले हफ्ते के बाद फिल्म की कुल कमाई 67 करोड़ रुपए हो गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#DreamGirl2 crosses ₹ 75 cr… Attains HIT status… Has few more days to score, before #Jawan strikes [on Thu]… [Week 2] Fri 4.70 cr, Sat 6.36 cr. Total: ₹ 78.06 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/uDclNuTTcT
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 3, 2023
03:07 PM IST