Dunki, Salaar Box Office Collection: क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म डंकी एक हफ्ते के बाद 150 करोड़ रुपए के कलेक्शन को पार कर लिया है.. शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान के मुकाबले डंकी की कमाई काफी सुस्त रही. वहीं, प्रभास की फिल्म सलार वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है. भारत में भी सभी भाषाओं ने 295 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. जानिए छठे दिन के बाद कितना हुआ है डंकी और सालार का कलेक्शन.

Dunki Box Office Collection Day 7: डंकी ने 151.26 करोड़ रुपए का किया कलेक्शन, सातवें दिन कमाई में आई गिरावट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के डंकी ने कुल 151.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. डंकी ने सातवें दिन 9.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. पहले दिन 29.2 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 20.12 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 25.61 करोड़ रुपए, चौथे दिन 30.70 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 24.32 करोड़ रुपए और छठे दिन 11.56 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गौरतलब है कि पठान ने छठे दिन 26.50 करोड़ रुपए और जवान ने छठे दिन 26.52 करोड़ रुपए की कमाई की है.

Dunki Box Office Worldwide Collection: वर्ल्ड वाइड डंकी ने किया 283.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन

डंकी ने वर्ल्ड वाइड 283.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 58 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 45.40 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 53.82 करोड़ रुपए, चौथे दिन 53.91 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 45.27 करोड़ रुपए और छठे दिन 26.73 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गौरतलब है कि साल 2023 में शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान दोनों ने ही वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.

Salaar Box Office Day 6: सालार ने बॉक्स ऑफिस पर किया 295.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन 

सालार ने छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 15.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई में 39.36 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है. सालार के हिंदी वर्जन ने 7.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. छह दिन के बाद फिल्म की कुल कमाई 295.4 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 84.8 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. वहीं, तेलुगु में 182.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.