Diwali Box Office Collection: दीपावली के मौके पर इस साल सिंघम 3 और भूल भुलैया 3 रिलीज हुई है. दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत की है. भूल भुलैया 3 ने भूल भुलैया 2 के पहले दिन के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. साथ ही सभी अनुमानों को पीछे छोड़ दिया है. दूसरी तरफ अजय देवगन की फिल्म सिंघम 3 अजय देवगन के करियर की पहले दिन सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. दोनों ही फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं.     

Bhool Bhulaiyaa Box Office Collection: भूल भुलैया 3 ने पहले दिन कमाए 36.60 करोड़ रुपए

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने पहले दिन 36.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म को दीवाली की छुट्टी का फायदा मिला है. इस फिल्म ने कार्तिक आर्यन को बड़े सितारों की श्रेणी में ला खड़ा किया है.  उनकी पिछली सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 'भूल भुलैया 2' (14.11 करोड़ रुपए) के मुकाबले  'भूल भुलैया 3' ने पहले ही दिन कहीं ज़्यादा कमाई कर ली है. भूल भुलैया 3 में इस बार कार्तिक आर्यन के अपोजिट तृप्ति डिमरी हैं. वहीं, विद्या बालन की इस फ्रेंचाइजी में वापसी हुई है. माधुरी दीक्षित नई एंट्री हैं.

Singham 3 Box Office Collection: सिंघम 3 अजय देवगन, रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी फिल्म

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सिंघम 3 के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म सिंघम 3 ने शुक्रवार को 43.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.  अजय देवगन के साथ-साथ रोहित शेट्टी के करियर की भी पहले दिन सबसे अधिक कमाई वाली फिल्म है. सिंघम 3 ने सिंघम रिटर्न्स की पहली दिन की कमाई (32.09 करोड़ रुपए) को पीछे छोड़ दिया है. भूल भुलैया 3 से क्लैश के बावजूद फिल्म का मार्जिन काफी अच्छा रहा है.    

सिंघम 3 ने नेशनल चेन्स (पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपॉल्स) में 19.20 करोड़ रुपए का दमदार कलेक्शन किया है. सिंघम 3 ने छोटे शहरों और कस्बे में कमाल कर दिया है. छोटे शहरों के सिनेमाघरों में पहले दिन ही हाउसफुल हो गया है. सिनेमाघरों खासकर सिंगल स्क्रीन को सिंघम 3 में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है.