Crew Box Office Collection Day 8: करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की फिल्म क्रू ने आठवें दिन बॉक्स ऑफिस पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. फिल्म के दूसरे हफ्ते की शुरुआत अच्छी रही है और दूसरे शुक्रवार फिल्म की कमाई में हल्का उछाल आया है. क्रू ने पहले हफ्ते   47.54 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. भारत ही नहीं विदेश में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी कारण क्रू के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जानिए आठ दिन में कितना हुआ फिल्म का कुल कलेक्शन.

Crew Box Office Collection Day 8: दूसरे शुक्रवार हुआ 3.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक क्रू फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म की कुल कमाई 51.39 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. क्रू ने पहले दिन 10.28 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 10.87 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 11.45 करोड़ रुपए, चौथे दिन 4.52 करोड़ रुपए, मंगलवार को चार करोड़ रुपए, बुधवार को 3.30 करोड़ रुपए और गुरुवार को 3.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म को एक के साथ एक टिकट फ्री का अच्छा फायदा मिला है.

Crew Box Office Collection Day 8: 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन से चंद कदम दूर क्रू

क्रू वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस में 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन से चंद कदम दूर है. फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर के मुताबिक क्रू ने आठ दिन में 94.58 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. गौरतलब है कि पहले हफ्ते के बाद तक क्रू ने वर्ल्डवाइड 87.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. क्रू को बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म शैतान से टक्कर मिल रही है. शैतान ने एक महीने में 144.29 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. 

क्रू के लिए ये वीकेंड बेहद अहम होने जा रहा है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक क्रू दूसरे वीकेंड 14 करोड़ से 15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. ईद के मौके पर 10 अप्रैल को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां, छोटे मियां और अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज हो रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. क्रू की आगे की कमाई कैसे होगी  ये बड़े मियां, छोटे मियां और मैदान के कंटेंट पर सबसे ज्यादा निर्भर करती है.