Box Office: Article 370 ने बॉक्स ऑफिस पर पूरी की हाफ सेंचुरी, लापता लेडीज की कमाई में आया उछाल
Article 370, Laapataa Ladies Box Office: बॉक्स ऑफिस पर मार्च का पहला वीकेंड शानदार रहा है. आर्टिकल 370 और लपाता लेडीज ने बेहतरीन कमाई की. आर्टिकल 370 की हाफ सेंचुरी पूरी हो गई है.
Article 370, Laapataa Ladies Box Office: मार्च के पहला वीकेंड आर्टिकल 370 और लापता लेडीज के लिए बेहद शानदार रहा है. आर्टिकल 370 ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे रविवार को हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. यही नहीं, फिल्म सिनेमा प्रेमियों के लिए पहली च्वाइस बनी हुई है. दूसरी तरफ आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडीज ने पहले वीकेंड के बाद एक सम्मानजनक टोटल हासिल किया है. जानिए पहले हफ्ते के बाद कितना हुआ दोनों फिल्मों का कलेक्शन.
Article 370 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर आर्टिकल 370 की हाफ सेंचुरी, दूसरे रविवार किया 7.25 करोड़ रुपए कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आर्टिकल 370 ने दूसरे रविवार को 7.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. दूसरे शुक्रवार को 3.12 करोड़ रुपए, दूसरे शनिवार 5.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म आर्टिकल 370 की कुल कमाई 54.44 करोड़ रुपए हो गई है. वीकेंड में कमाई में उछाल साफ दर्शाता है कि फिल्म को दर्शकों ने स्वीकार किया है. पहले दो वीकेंड की कमाई ये उम्मीद दे रही है कि आने वाले हफ्ते में भी बेहतरीन कमाई कर सकती है.
#Article370 continues its dominance in Weekend 2… Remains the first choice of moviegoers, despite a plethora of new movies vying for audience attention… [Week 2] Fri 3.12 cr, Sat 5.25 cr, Sun 7.25 cr. Total: ₹ 54.44 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2024
The spike in weekend biz is a… pic.twitter.com/ZxNoajWDta
Laapataa Ladies Box Office: लापता लेडीज ने किया 4.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन, फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक लापता लेडीज ने पहले वीकेंड के बाद 4.12 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. फिल्म ने पहले दिन 1.02 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 1.40 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 1.70 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. लापता लेडीज सीमित स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. फिल्म का ज्यादातर बिजनेस नेशनल चेन्स (पीवीआर आईनॉक्स खासकर) से आगे बढ़ रहा है. अच्छी माउथ पब्लिसिटी का लापता लेडीज को जमकर फायदा मिल रहा है. सोमवार की कमाई से फिल्म का आगे का रास्ता तय होगा.
Keeping in mind the compact release, #LaapataaLadies packs a healthy total in its opening weekend… Biz is driven by the national chains [#PVRInox specifically]… Fri 1.02 cr, Sat 1.40 cr, Sun 1.70 cr. Total: ₹ 4.12 cr. #India biz. #Boxoffice
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2024
Riding on tremendous word of mouth,… pic.twitter.com/HegfRbrhtz
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
आपको बता दें कि आठ मार्च 2024 को अजय देवगन की फिल्म शैतान रिलीज हो रही है. इस हॉरर फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शैतान फिल्म में अजय देवगन के अलावा ज्योतिका और आर.माधवन अहम रोल में हैं.
04:18 PM IST