Bhool Bhulaiyaa 3: खत्म नहीं हुई है 'रूह बाबा' की कहानी... कार्तिक आर्यन ने बता दिया कब आ रही भूल भुलैया 3
Bhool Bhulaiyaa 3: भूल भुलैया 2 में अपने रूह बाबा के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का ऐलान कर दिया है.
Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए खुशखबरी है. बॉलीवुड एक्टर Kartik Aaryan ने बुधवार को बताया कि वह एक बार फिर से हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'भूल भुलैया' के रूह बाबा के रूप में वापसी कर रहे हैं. अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3) का ऐलान कर दिया. इसके लिए उन्होंने एक मजेदार हॉरर टीजर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि रूह बाबा दिवाली 2024 पर वापसी कर रहा है. अनीस बज्मी के डायरेक्शन और भूषण कुमार के प्रोडक्शन में बनने वाली भूल भुलैया की तीसरी किस्त अगले साल दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Bhool Bhulaiyaa 3 का फर्स्ट टीजर वीडियो लॉन्च
57 सेकेंड लंबे टीजर में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने कहा, "क्या लगा कहानी खत्म हो गई? दरवाजा तो बंद होते ही हैं...ताकी एक दिन फिर से खुल सके," इसके बाद टीजर में भूल भुलैया फ्रेंचाइजी का सिग्नेचर सॉन्ग 'अमी जे तोमर' अरिजीत सिंह की आवाज में सुनाई देता है. हालांकि फिल्म की अभिनेत्री कौन होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.
#RoohBaba Returns Diwali 2024 🙏🏻#BhoolBhulaiyaa3 🤙🏻💥 pic.twitter.com/JxtTZS0DDZ
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) March 1, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भूल भुलैया 2 में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के रूह बाबा के किरदार को लोगों ने बहुत पसंद किया था. फिल्म कोरोना काल के बाद 2022 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में से एक थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:03 PM IST