Avatar 2 Box Office Collection: दूसरे दिन भी 'अवतार 2' ने की बॉक्स ऑफिस पर बेजोड़ कमाई, जानिए कितना हुआ कलेक्शन
Avatar 2 Box Office Collection Day 2: जेम्स कैमरून की इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से भरपूर प्यार मिल रहा है. इसका रिजल्ट सीधा फिल्म के बिजनेस पर दिख रहा है. यहां जानए फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में.
Avatar 2 Box Office Collection Day 2: हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Film) निर्देशक जेम्स कैमरून (james camron) की मचअवेटेड फिल्म अवतार 2 (Avatar 2) इंडियन बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. पहले ही दिन फिल्म ने रिलीज के बाद 41 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. वहीं दूसरा दिन भी फिल्म की कमाई के लिहाज से शानदार रहा. जेम्स कैमरून की इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से भरपूर प्यार मिल रहा है. इसका रिजल्ट सीधा फिल्म के बिजनेस पर दिख रहा है. पहले दिन की शानदार शुरुआत के बाद अब हर किसी की नजर फिल्म के दूसरे दिन के बिजनेस पर है. आइए जानते हैं फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में.
दूसरे दिन इतने करोड़ का किया कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस इंडिया (Box Office in India) की ताजा रिपोर्ट की मानें, तो हॉलीवुड स्टार सैम वर्थिंगटन (Sam Worthington) और झो सलदाना (Zoe Saldaña) स्टारर निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' को देखने के लिए दूसरे दिन भी दर्शकों थिएटर में की भारी लाइन दिखी. यही कारण है कि फिल्म की कमाई में करीब 10% का उछाल देखा जा सकता है. वहीं इसकी वजह से फिल्म दूसरे दिन 42-45 करोड़ रुपए की बंपर कमाई कर सकती है. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की कमाई में 5-10 फीसदी का उछाल देखना संभव है. जबकि अगर, फिल्म साउथ सर्किट में और भी बेहतरीन प्रदर्शन करती है तो निजाम, आंध्रा और केरल से करीब 25-30% की बढ़त दिख सकती है. अगर साउथ से इसी उम्मीद के मुताबिक बेहतरीन प्रदर्शन किया तो फिल्म की कमाई करीब 45 करोड़ रुपये तक हो सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ओपनिंग में भले ही फिल्म ने हॉलीवुड ओपनर का रिकॉर्ड न तोड़ा हो, लेकिन अब अटकलें इस बात को लेकर हैं कि क्या फिल्म अपना अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं. सीरीज की पहली फिल्म Avatar जोकि 2009 में रिलीज हुई थी, दुनियाभर में कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म है. अवतार के नाम 2.9 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई का रिकॉर्ड दर्ज है.
फिल्म भारत में तकरीबन 3,500 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई है. अगर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के अनुमान की बात करें तो ऐसा अनुमान जताया गया था यह फिल्म पहले दिन ही 35 से 40 करोड़ के बीच का कलेक्शन (Avatar 2 1st Day Collection) कर सकती है. फिल्म इस अनुमान पर खरी उतरी है. अब अगर वीकेंड कलेक्शन की बात करें तो (Avatar 2 Weekend Collection) लगभग 100 करोड़ तक का हो सकता है.
हिंदी सर्किट में भी बढ़ेगी कमाई
जबकि, रिपोर्ट की मानें तो फिल्म हिंदी सर्किट में भी दर्शकों की भारी संख्या खींच सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म अकेले हिंदी सर्किट से पहले दिन के मुकाबले 20-25% ज्यादा कमाई करेगी. इसके साथ ही उम्मीद की जा रही है कि फिल्म पहले वीकेंड में ही अकेले भारत से 125-130 करोड़ रुपये की नेट कमाई ले उड़ेगी.