Article 370 Advance Booking: यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 शुक्रवार 23 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है. खासकर नेशनल चेन्स में फिल्म की बंपर बुकिंग हो रही है. आपको बता दें कि फिल्म में यामी गौतम, अरुण गोविल और प्रियमणि अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं, फिल्म को उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है.

Article 370 Advance Booking: नेशनल चेन्स में 11 हजार टिकटों की हो चुकी है बुकिंग 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्टिकल 370 पूरे देश में 1500 सिनेमा घरों के 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी. 21 फरवरी 2024 तक PVR INOX में फिल्म के 11 हजार टिकट्स की बुकिंग हो चुकी है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के पहले दिन के 35,156 टिकट्स बुक हो चुके हैं. एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म ने 39.68 लाख रुपए की कमाई कर ली है.  आर्टिकल 370 को बॉक्स ऑफिस पर विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक और शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया से कड़ी टक्कर मिलेगी.

Article 370 Advance Booking: 99 रुपए में बुक कर सकते हैं फिल्म के टिकट्स

23 फरवरी को नेशनल सिनेमा डे का कारण सभी फिल्मों के टिकट्स 99 रुपए के बिकेंगे. इसका फायदा आर्टिकल 370 को मिल सकता है. पीवीआर आईनॉक्स ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दर्शक ‘ऑल इंडिया रैंक", "आर्टिकल 370", "क्रैक","तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया" और "फाइटर" जैसी हाल में रिलीज़ हुई फिल्में देख सकते हैं.  सिनेमा श्रृंखला ने ‘रिक्लाइनर सीट’ के लिए टिकट की कीमत घटाकर 199 रुपये कर दी है. प्रेस रिलीज के मुताबिक, अन्य श्रेणी के टिकटों पर भी छूट दी जाएगी.   

Article 370 Advance Booking: पीएम मोदी ने रैली में किया था जिक्र, लोगों को मिलेगी सही जानकारी

आर्टिकल 370 का जिक्र पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में भी किया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैंने सुना है कि शायद इस सप्ताह अनुच्छेद 370 पर एक फिल्म रिलीज होने वाली . मुझे लगता है कि आपकी ‘जय जयकार’ पूरे देश में सुनाई देगी.’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि फिल्म किस बारे में है लेकिन कल मैंने टीवी पर सुना कि अनुच्छेद 370 पर एक फिल्म आ रही है. अच्छा है, यह लोगों को सही जानकारी देने में उपयोगी साबित होगी.’