Article 370 Box Office Collection Day 7: पॉलीटिकल ड्रामा आर्टिकल 370 ने पहले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है. सातवें दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस में जहां उम्मीद के मुताबिक कमाई की है. वहीं, वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस में हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है.  आर्टिकल 370 साल 2024 की पहली स्लीपर हिट बनकर उभर रही है. यामी गौतम की फिल्म ने पहले वीकेंड में ही अपनी लागत निकाल ली थी. वहीं, आर्टिकल 370 के साथ रिलीज हुई विद्युत जामवाल की फिल्म क्रैक पहले हफ्ते के बाद औंधे मुंह गिर गई है.

Article 370 Box Office: सातवें दिन किया 3.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन, पहले हफ्ते 38.82 करोड़ रुपए कुल कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आर्टिकल 370 ने सातवें दिन यानी गुरुवार को 3.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. एक हफ्ते के बाद आर्टिकल 370 की कुल कमाई 38.82 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म ने पहले दिन 6.12 करोड़ रुपए, शनिवार को 9.08 करोड़ रुपए, रविवार को 10.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं, सोमवार को 3.60 करोड़ रुपए, मंगलवार को 3.55 करोड़ रुपए और बुधवार को 3.15 करोड़ रुपए की कमाई की है. 

Article 370 Box Office:वर्ल्डवाइड 53.02 करोड़ रुपए हुआ फिल्म का कलेक्शन

आर्टिकल 370 ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर 53.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक आर्टिकल 370 की लागत काफी नियंत्रित है. ऐसे में अच्छा थिएट्रिकल रेवेन्यू और साथ में नॉन थिएट्रिकल रेवेन्यू से मेकर्स अच्छा प्रॉफिट बटोर सकते हैं.  आर्टिकल 370 को उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में यामी गौतम के अलावा अरुण गोविल पीएम मोदी, किरण करमाकर गृहमंत्री अमित शाह पर आधारित किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में प्रियमणि भी अहम रोल में हैं.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक क्रैक ने पहले हफ्ते महज 12.51 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. शुक्रवार को फिल्म ने 4.11 करोड़ रुपए, शनिवार को 2.32 करोड़ रुपए, रविवार को 2.31 करोड़ रुपए, सोमवार को 1.13 करोड़ रुपए, मंगलवार को 1.01 करोड़ रुपए, बुधवार को 88 लाख, गुरुवार को 75 लाख रुपए का कलेक्शन किया है.