Animal Box Office: 'एनिमल' ने मारा 3 दिन में ₹200 करोड़ का पंजा, शाहरुख खान की बादशाहत को दी खुली चुनौती
Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने पहले 3 दिन में 200 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है.
Animal Box Office Collection: संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचाते हुए नजर आ रही है. बाप-बेटे के बीच प्यार की इस खूंखार कहानी को दर्शक सिनेमाघरों में भरपूर प्यार दे रहे हैं. रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना की इस फिल्म ने पहले तीन दिन में ही 200 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म के इस शानदार कलेक्शन को देखते हुए इसकी सीधी टक्कर इस साल की सबसे सक्सेसफुल फिल्म जवान से देखी जा रही है. पहले दिन के कलेक्शन की बात करें, तो महज 4 करोड़ के फासले से ये शाहरुख खान की फिल्म से पिछड़ी है. लेकिन क्या आने वाले दिनों में ये फिल्म जवान के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी, ये देखना और भी ज्यादा मजेदार होगा.
फिल्म के पहले दिन का हाल
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि अपने पहले वीकें में फिल्म के हिंदी वर्जन ने नेट 176.58 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यहां ये बात गौर करने वाली है कि फिल्म को इसके काफी ज्यादा हिंसक दृश्यों को लेकर A सर्टिफिकेट दिया गया है. Animal ने शुक्रवार को 54.75 करोड़ रुपये, शनिवार को 58.37 करोड़ रुपये और रविवार को 63.46 करोड़ रुपये का कारोबार किया है.
TSUNAMI - HURRICANE - TYPHOON… ‘ANIMAL’ HAS HISTORIC WEEKEND…#Animal packs a BLOCKBUSTER TOTAL in its opening weekend, despite ‘A’ certification… Fri 54.75 cr, Sat 58.37 cr, Sun 63.46 cr. Total: ₹ 176.58 cr. #Hindi version. Nett BOC. #Boxoffice#Pathaan vs #Jawan vs #Animal… pic.twitter.com/mj4Sh91hh6
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2023
जवान-पठान से सीधी टक्कर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
लंबे समय से बॉक्स ऑफिस से दूर रहे शाहरुख खान की इस साल दो फिल्में (पठान-जवान) रिलीज हुई हैं. इन दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया है. पठान ने जहां पहले दिन में 161 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं, जवान ने पहले तीन दिन में 180.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ऐसे में एनिमल ने अपने 176.58 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ इन दोनों को खुली चुनौती दी है.
सैम बहादुर से टक्कर का हुआ नुकसान
बॉक्स ऑफिस पर अगर दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हों, तो इसका नुकसान दोनों ही फिल्मों को होता है. एनिमल को विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर के साथ रिलीज होने पर ऐसा ही नुकसान हुआ है. तरण आदर्श का कहना है कि अगर रणबीर कपूर की एनिमल अकेले रिलीज हुई होती और इसे ज्यादा शोज मिले होते, तो ये फिल्म आसानी के शाहरुख खान की जवान के पहले तीन दिन के रिकॉर्ड को तोड़ लेती.
साउथ इंडिया में भी फिल्म की धूम
आपको बता दें कि सिर्फ हिंदी भाषा में ही नहीं, एक पैन इंडिया फिल्म होने के कारण फिल्म का साउथ इंडिया में भी रिस्पॉन्स काफी अच्छा है. हिंदी के अलावा दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं की बात करें, तो फिल्म ने तीन दिन में 25.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. एनिमल ने शुक्रवार को 9.05 करोड़ रुपये, शनिवार को 8.90 करोड़ रुपये और रविवार को 7.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ सभी भाषाओं में फिल्म को पहले तीन दिन में 201.76 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
02:17 PM IST