Uunchai Box Office Collection: रिलीज के 9वें दिन भी 'ऊंचाई' का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
Uunchai Box Office Collection: अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ (Uunchai) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. रिलीज के पहले दिन से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है.
Uunchai Collection: अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'ऊंचाई' का बॉक्स ऑफिस पर कमाई का सिलसिला जारी है. रिलीज के 9वें दिन भी अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ने शानदार कमाई की है. फिल्म के कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म 9 दिनों में ही कुल 20.75 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है.
वीकेंड के कारण फिल्म की कमाई में हुआ इजाफा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म 'ऊंचाई' की कमाई के बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि 'ऊंचाई' ने रिलीज के नौवें दिन 20.75 करोड़ का बिजनेस किया है. इससे पहले शुक्रवार को फिल्म की कमाई 1.31 करोड़ रुपए रही थी. वीकेंड होने के नाते फिल्म की कमाई में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला है. इससे पहले गुरुवार को फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.55 करोड़ रुपए के आसपास बिजनेस किया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
काफी लंबे समय से था फिल्म का इंतजार
इस फिल्म का निर्देशन सूरज बड़जात्या ने किया है. परिवारिक फिल्में बनाने के लिए मशहूर सूरज बड़जात्या इस बार दोस्ती के रिश्तों को दर्शती 'ऊंचाई' लेकर आए हैं. अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता स्टारर इस फिल्म को 40 करोड़ की लागत से बनाया गया है. क्या है ऊंचाई की कहानी? सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई दोस्ती पर आधारित फिल्म है. फिल्म चार दोस्तों की कहानी है, जो अपने एक दोस्त की आखिरी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए माउंट एवरेस्ट की यात्रा पर निकलते हैं. एक दोस्त की इच्छा को पूरा करने के लिए बाकी तीन दोस्त अपनी सेहत और उम्र को दरकिनार कर ट्रेकिंग की तैयारी करते हैं और माउंट एवरेस्ट पर जाते हैं. फिल्म में दिखाया है कि वह हवा, बारिश और तूफान को पार करके माउंट एवरेस्ट पर पहुंचते है और अपने दोस्त का सपना पूरा करते हैं. फिल्म में परिणीति कोच की भूमिका में हैं वही नीना गुप्ता बोमन ईरानी की वाइफ हैं.